श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. अब यह सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी एक बहुत बड़ी बात कह दी है.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाजों के प्रदर्शन पर वे काफी नाराज हैं और उन्होंने एक खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने की बात कही है.
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर भड़के गौतम गंभीर
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कमाल दिखाया था. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में इन्होंने 5 नो बॉल फेंकी और पूरा नजारा बदल दिया.
यही वजह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस वक्त इस खिलाड़ी पर काफी भड़के हुए हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि काफी लंबे ब्रेक के बाद अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है जिस वजह से वह अपने लय में नजर नहीं आ रहे हैं.
नहीं खेलना चाहिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
दूसरा टी-20 मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया जिसमें टीम इंडिया को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अर्शदीप सिंह ने जो प्रदर्शन दिखाया, उस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का काफी भड़के हुए है. उन्होंने कहा है कि ऐसे में इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए.
आपको बता दें कि इस मुकाबले में अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली पर तब तक मौका टीम इंडिया के हाथों निकल चुका था जिस वजह से अब सीरीज बराबरी बराबरी पर आ चुका है.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर अर्शदीप के ऐसे प्रदर्शन से खफा नजर आए. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा-
“लंबी छटनी के बाद अर्शदीप की प्लेइंग 11 में अचानक वापसी करना उनकी अनियमित और गैर-लयबद्ध गेंदबाजी का कारण थी। सात गेंदों में कल्पना कीजिए, यह 21 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी करने जैसा है. हर कोई खरबा गेंद फेंक सकता है या खराब शॉर्ट से खेलता है, लेकिन यह लय के बारे में है. यदि आप चोट के बाद आ रहे हैं तो आपको एकदम से अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना चाहिए.”
ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले Rohit Sharma ने किया ये बड़ा काम, देख खौफ में होंगे श्रीलंकाई गेंदबाज!
घरेलू क्रिकेट में वापस जाएं
अर्शदीप सिंह के इस लचर प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि
“अर्शदीप सिंह को घरेलू क्रिकेट में जाना चाहिए और अपनी लय पर काम करना चाहिए, क्योंकि नो बॉल स्वीकार्य नहीं है जो भी चोटिल हैं या ब्रेक पर हैं उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस जाना होगा. 15-20 ओवर फेकना होगा वापस आना होगा और फिर एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं.”
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने दूसरे की 20 मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 5 नो बॉल फेंका था. इस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि
“अगर कोई खिलाड़ी चोट के बाद वापस आ रहा है तो उसे सीधे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मौका देना यह उचित नहीं है.”
ALSO READ: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 3 फैसले