एक जोड़ी है जो बिग बॉस के इतिहास में फेक लव स्टोरी के लिए ही याद की जाएगी…पहचानिए कौन… बिग बॉस के अभी तक के 16 सीजन में कई शानदार जोड़ियां बनी हैं। कुछ शो खत्म होने के बाद शादी के बंधन में बंध केर आज तक साथ हैं। कुछ शो में बने दोस्ती के रिश्ते को भी आज तक निभा रहे हैं। लेकिन ऐसी भी कई जोड़ियां रहीं जिन्होंने सिर्फ बिग बॉस में अपना सफ़र लंबा करने के लिए, कैमरा फोकस अपनी तरफ करने के लिए नकली रिश्तों का सहारा लिया।
इस लिस्ट में पिछले सीजन में नज़र आये मायशा अय्यर और ईशान सहगल, इस सीजन के टीना दत्ता, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा आर गौतम विग जैसे कंटेस्टेंट के नाम शामिल हैं। इन फेक रिश्तों को ऑडियंस ने कभी पसंद नहीं किया। वैसे ये लिस्ट लंबी है। आइये जानते हैं-
सौंदर्या शर्मा और गौतम विग: सौंदर्या शर्मा और गौतम विग बिग बॉस के 16 वें सीजन में नज़र आ रहे हैं ! शो में रहने के दौरान दोनों के रिश्ते पर कई सवाल उठाये गये! करण जौहर और कई फैंस ने इनके रिश्ते को फेक कहा था ! शो में रहने के दौरान इनके बाथरूम वाले सीन को सलमान खान ने दुनिया के सामने बता दिया था !
गौतम गुलाटी और डियांड्रा: सीजन 9 के विनर गौतम गुलाटी का शो के रहने के दौरान डियांड्रा के साथ नाम जुड़ा था ! दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी हुआ था ! दोनों न ये फेक लव स्टोरी सिर्फ TRP बढाने के लिए की थी !
प्रिंस नरूला और नोरा फतेही: बिग बॉस 8 के विनर रहे प्रिंस नरूला को शो में रहने के दौरान नोरा के करीब आता देखा गया था ! दोनों के रोमांस की झलक को पूरी दुनिया ने टीवी पर देखा था ! ये लव स्टोरी बस शो में रहने के लिए की गई थी ! बाद में प्रिंस ने इसी सीजन में उनसे मिली युविका चौधरी से शादी कर ली थी !
शालीन भनोट और टीना दत्ता: बिग बॉस 16 में नज़र आ रहे शालीन भनोट और टीना दत्ता के फेक रोमांस के बारे में अब तो सभी को पता चल गया है ! दोनों शो में बने रहने के लिए एक दूसरे के साथ कपल कपल खेल रहे हैं !
मायशा शर्मा और ईशान सहगल: मायशा शर्मा और ईशान सहगल बिग बॉस के इतिहास की अब तक की सबसे फेक जोड़ी है ! दोनों बिग बॉस 15 के शुरू होने के दूसरे दिन ही एक दूसरे के प्यार में पागल हो गये थे ! गेम में बने रहने के लिए इन्होंने अपने रोमांस से खूब कंटेंट देने की कोशिश की! लेकिन सफल नहीं हो पाए!
The post बिग बॉस में पैसे कमाने के लिए इन एक्टर्स ने किया नकली प्यार का नाटक, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला का नाम भी शामिल appeared first on Moto News.