इस समय आस्ट्रेलिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। वें लगातार एक के बाद एक शतक जड़ रहे हैं। उनके इन शतकों का सिलसिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू टेस्ट में भी जारी है। जहां स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) ने हाल ही में सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार 104 रन की शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारी के बाद स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) ने अपने संन्यास से जुड़ा हैरान करने वाला बयान दिया है।
अभी आनंद आ रहा है- स्मिथ
दरअसल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार ने स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) से पूछा गया कि क्या आप एक और घरेलू सीजन में खेलते दिखोगे या ये घरेलू सीजन आपका आखिरी सीजन है। इस सवाल का जवाब देते हुए स्मिथ ने कहा,
“हम देखेंगे। मैं इस समय इसका आनंद ले रहा हूं। मैं वास्तव में यह नहीं कह सकता कि मैं कब तक खेलूंगा। मुझे यकीन नहीं है कि मैं कब तक खेलूंगा। “
उन्होंने आगे कहा,
“बस अभी खेल आनंद ले रहा हूँ , ट्रेनिंग का आनंद लें रहा हूँ और साथ ही और बेहतर होने की कोशिश लगातार कर रहा हूँ। जब मैं ऐसा कर रहा हूं तो मैं खुश हूं। लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कब तक चलेगा।”
ख्वाजा की पारी की भी तारीफ की
आपको बता दें कि मैच में स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) ने 192 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 2 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा,
“मुझे अपनी पहली 60-70 गेंदें बहुत अच्छी नहीं लगीं, लेकिन इसके बाद चीजें सही होने लगीं और मैं काफी बेहतर महसूस करने लगा। खुशी है कि मैं उस शुरुआती दौर से गुजरने और खुद को मौका देने में सक्षम था।”
ALSO READ:लाइव मैच में उमरान मलिक ने की बदतमीजी, टीम इंडिया के इस सीनियर खिलाड़ी के साथ की ऐसी हरकत
स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) के अलावा मैच में उस्मान ख्वाजा ने भी शानदार पारी खेली। वें अब भी 195 रन के स्कोर पर नाबाद है। उनकी पारी को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा,
“यह एक शानदार पारी थी, मुझे लगा कि वह पहली गेंद से ही असाधारण रूप से अच्छा खेलते है। उम्मीद है कि वह कल संभावित रूप से दो या तीन सौ रन भी बना सकते है।”
ALSO READ: “कल रात हमने…..” दूसरे टी20 में मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने भरी हुंकार, तीसरे टी20 के लिए श्रीलंका को दी चेतावनी