ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर तकरार देखने को मिलती है. इस वक्त टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खतरनाक कार एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.
कई मौके पर उनसे सोशल मीडिया पर उलझने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी उनके लिए प्रार्थना की जिसके कुछ समय बाद उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने भी ऋषभ पंत की सलामती की दुआ मांगी, जिन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब उन्होंने ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है.
बिना नाम लिए साधा निशाना
View this post on Instagram
A post shared by Meera Rautela (@meera_rautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की मां मीरा रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम से बिना किसी का नाम लिए हुए एक बहुत बड़ी बात कह दी. एक तस्वीर में वह बहुत बड़ी सी राजा महाराजाओ जैसी कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही हैं और उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि
“अगर स्वयं का मूल्य पता चल जाए तो दूसरों द्वारा की गई निंदा हमें छू भी नहीं सकती.”
उन्होंने इस कैप्शन के साथ भले ही किसी का नाम नहीं लिया है पर उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
ALSO READ:IND vs SL: “केएल राहुल का छोटा भाई है ये पता नहीं इसे क्यों मौका देते हैं” भारत की हार के बाद भड़के फैंस, BCCI को लगाई फटकार
उर्वशी लगातार हो रही है ट्रोल
जबसे ऋषभ पंत अस्पताल में भर्ती है तब से लगातार अलग-अलग बातों पर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को ट्रोल किया जा रहा है. जब उन्होंने ऋषभ पंत की और उनके परिवार के सलामती की दुआ मांगी तब भी कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
आपको बता दें कि बीते दिनों दोनों के बीच सोशल मीडिया पर एक तीखी बहस सामने आई थी, जिस वजह से दोनों काफी चर्चा में आए थे.
ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम हुआ फाइनल! पंत की जगह सरफराज खान करेंगे विकेटकीपिंग! यह खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान