तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम ने टाॅस ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में भारत की ओर से दो बदलाव हुए हैं। इस मैच में भारत की ओर से राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू किया है, जबकि अर्शदीप सिंह ने चोट के बाद मैदान पर वापसी की है।
फैंस ने राहुल को दी बधाई
राहुल त्रिपाठी के डेब्यू पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आए। फैंस ने सोशल मीडिया पर राहुल को बधाईयाँ दी और उनके लंबे इंतजार खत्म होने की खुशी जताई।
Rahul Tripathi () SKY #INDvSL pic.twitter.com/mJorwMh55z
— Rick Grimes 🜃 (@rickgrimes989) January 5, 2023
Rahul Tripathi!!!!!!!!.Just happy for him now hope he perfroms.
— Nawang Bodh (@NawangBodh11) January 5, 2023
हर्षल पटेल का करियर हुआ खत्म?
वही कुछ फैंस ने अर्शदीप सिंह की वापसी पर खुशी जताई। फैंस ने कहा कि अब हर्षल पटेल का करियर खत्म होने की कगार पर है, जिस तरह के गेंदबाज अब आ रहे हैं, उस हिसाब से हर्षल पटेल का करियर खत्म हो गया है।
ALSO READ: ‘असल में वही जीवन की चाल समझता है जो…’टीम इंडिया से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने किसके लिए कही ये बात
#OrangeArmy happy ahh#RahulTripathi #INDvSL #IndianCricketTeam pic.twitter.com/iaNRK0D75U
— SunRisers SRH Cults (@SRHcults) January 5, 2023
Ok that’s the end of Harshal Patel international career, poor boy couldn’t replicate his IPL heroics in international T20
He just need to follow Bravo, how he excelled in his slow variation just need to replicate those performances#INDvSL #INDvsSL
— Chethan (@Chethan20918009) January 5, 2023
Rahul Tripathi is set to make his India debut #INDvSL pic.twitter.com/4RBUS3jTqU
— Alok Chauhan (@AlokChauhan05) January 5, 2023
ALSO READ: “भारत में होता तो कभी नहीं खेल पाता, अच्छा हुआ जो मैंने छोड़ दिया” उन्मुक्त चंद ने BCCI पर लगाए आरोप, कही ये बात