भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया, जिन्होंने उनका भरोसा तोड़ दिया. प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को जिस तरह का प्रदर्शन दिखाने के लिए शामिल किया गया था वह ऐसा करने में सक्षम नहीं रहे.
यही वजह है कि पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या की रणनीति पूरी तरह गलत साबित हुई. आगे हार्दिक दोबारा इस खिलाड़ी को मौका नहीं देंगे.
पहले मैच में फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी
हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं संजू सैमसन हैं. इन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन यह बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. पहले मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन केवल 5 रन बनाकर आउट हुए.
इन्होंने हार्दिक पांड्या की रणनीति पर पूरी तरह पानी फेर दिया. इसके बाद अगले मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में अब जगह पाना इस खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो चुका है.
मुश्किल परिस्थिति में दिया धोखा
एक खिलाड़ी को खासकर उस परिस्थिति में क्रीज पर टिके रहना चाहिए जब टीम को सबसे ज्यादा उसकी जरूरत हो. पहले टी-20 मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ.
इस मुकाबले में जब टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन था उस वक्त नंबर चार पर संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए, जिनके ऊपर स्कोर को बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह केवल 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही अपने इस बेशकीमती मौके को भी बर्बाद कर दिया.
ALSO READ:Team India के पास मौजूद है जहीर खान की तरह खतरनाक गेंदबाज, 3 साल से कर रहा टीम में वापसी का इंतजार
दूसरे मुकाबले से हार्दिक लेगें बड़ा फैसला
इस तरह पहले मैच में संजू सैमसन ने फ्लॉप प्रदर्शन दिखाया उसे देखकर यह तय माना जा रहा है कि 5 जनवरी को होने वाली दूसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या संजू सैमसन के बदले प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकते हैं. इस खिलाड़ी के अंदर टी20 फॉर्मेट में शानदार कमाल दिखाने का बेहतर अनुभव है.
यही वजह है कि एक बार फिर हार्दिक पांड्या एक बहुत बड़ा दांव खेलेंगे. वहीं दूसरी ओर इशान किशन दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए विकेट कीपर की भूमिका निभा सकते हैं.
ALSO READ: “हमे पता था कि हम हार सकते हैं, लेकिन…..” हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों अक्षर पटेल से कराई अंतिम ओवर में गेंदबाजी