GondaNews: जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड (यूनिट मैजापुर) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से वार्ता कर वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली,इसके साथ ही डीएम ने गन्ना तौल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके बाद डीएम ने एथेनाल प्लांट का भी निरीक्षण किये, तथा वहां के संबंध में समस्त जानकारियां ली। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड (यूनिट-मैजापुर) के परिसर में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यशाला में गन्ना किसानों को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें ताकि आप सुरक्षित रहें। वहीं कार्यक्रम के दौरान डीएम ने अच्छे कार्य व नियमों का पालने करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित भी किये, कार्यशाला में आने किसानों व जनसामान्य को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नरायन वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज विनय कुमार सिंह, एसओ करनैलगंज, एस कटरा बाजार चितवन कुमार, जिला गन्ना अधिकारी ओ.पी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े: UP News: 2 शोहदों पर लड़कियों को छेड़ने और फब्तियां कसने में एफआईआर दर्ज