भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां मैच में भारतीय टीम को 2 रनों से जीत मिली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में भारत की ओर से डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
अक्षर और दीपक ने पारी को संभाला
मैच में श्रीलंका की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का मैच किया। मैच में भारत की ओर से शुभमन गिल और ईशान किशन ने ओपनिंग की। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एक छोर पर ईशान किशन खड़े रहे। उन्होंने 37 रन की पारी खेली।
हार्दिक पंड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 29 रन बनाए। एक समय भारत का स्कोर 94 रन पर 5 विकेट हो गया। इसके बाद अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला। दोनों ने 6वें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। अक्षर पटेल 31 रन और दीपक हुड्डा 41 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के कारण भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
ALSO READ: हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों अर्शदीप सिंह को अंतिम समय में बाहर कर शिवम मावी को मिला डेब्यू का मौका
अंतिम ओवर में 14 रन बचाए
जवाब में श्रीलंका की टीम की शुरुआती भी अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआती दो विकेट 24 रन पर गंवा दिए। इसके बाद कुशल मेंडिस ने एक छोर संभाला कर बल्लेबाजी की। वें 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान शनका ने 45 रन बनाए। मैच अंतिम ओवरों तक पहुंचा।
जहां अंतिम ओवर में 14 रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल ने अंतिम ओवर डालते हुए यह 14 रन बचा लिए और भारत को 2 रन से जीत दिलाई। भारत की ओर से शिवम मावी ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
भारत की इस जीत के बाद अपना पहला मैच खेल रहे शिवम मावी का सोशल मीडिया पर बोलबाला रहा, सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा बॉस यही भारत को विश्व कप दिलाएगा।
ALSO READ: IND vs SL: भारतीय टीम को लगा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ा झटका, बाहर हुआ ये खिलाड़ी, BCCI ने बताई वजह
So so happy for Mavi ! The pace factory of Uttar Pradesh producing one gun pacer after the other !! Love it. #INDvSL
— Gaurav Nandan Tripathi 🜃 (@Cric_Beyond_Ent) January 3, 2023
4 overs 4 wickets Shivam mavi you beauty …#INDvSL
— Raju (@Satrangi_Nibba) January 3, 2023
Shivam Mavi! What a debut top class pic.twitter.com/YAhLcp5FU0
— September (@Septemberhere01) January 3, 2023
Bemisaal shivam mavi..kya player h boss. #shivam #shivammavi
— Live_laugh_love (@Liveforyoursel8) January 3, 2023
Shivam Mavi Gets A Third Wicket Of Hasaranga ! OH WHAT A DREAM DEBUT FOR THE YOUNG GUN #INDvSL
— Dr Khushboo (@khushbookadri) January 3, 2023
What is Shivam Mavi on today !! Now it’s 3rd wicket for him in his 3rd over #INDvsSL
— Dhruvi Mendpara (@_dhruvirat718_) January 3, 2023
Third wicket for Shivam Mavi on his debut match. What a debut for Shivam. Brilliant bowling by Mavi. #INDvsSL
— FAIZ FAZEL (@theFaizFazel) January 3, 2023
3 wicket haul for Shivam Mavi .Dream Debut #INDvSL pic.twitter.com/Cvsbjn08z2
— ANAM (@Anam_Nishat18) January 3, 2023
#INDvSL Game Summary: Shivam Mavi showing youngsters how an International debut should be!! #INDvsSL #SLvIND #SLvsIND #TeamIndia
— Sharon Solomon (@BSharan_6) January 3, 2023