मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। जहां मैच में श्रीलंका की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल और शिवम मावी ने डेब्यू किया।
शुभमन गिल और शिवम मावी ने किया डेब्यू
भारतीय टीम की ओर से पहले टी20 मैच में शिवम मावी और शुभमन गिल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। शुभमन गिल और शिवम मावी साल 2018 में अंडर 19 विश्व कप के बाद पहली बार भारतीय टीम में एकसाथ खेलने उतर रहे हैं।
शुभमन गिल पिछले काफी लंबे समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में लगातार रन बनाए। वहीं उनके अलावा शिवम मावी भी इस बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में विजय हजारे में 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे। वें टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर की सूची में शामिल थे।
ALSO READ:हार्दिक पांड्या पहले टी20 मैच में चलेंगे कमाल की चाल, इस घातक खिलाड़ी को हर मैच की प्लेइंग 11 में देंगे मौका
टीमें
भारतीय टीम- शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या(कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, शिवम मावी और उमरान मलिक
श्रीलंका टीम – पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका
श्रीलंका से बदलना लेने उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ इन तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंकाई टीम से एशिया कप में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। एशिया कप में श्रीलंकाई टीम ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इस हार के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गए था।
ALSO READ: विराट कोहली सहित ये 5 धाकड़ खिलाड़ी इस बार नहीं खेल पाएंगे IPL, BCCI के इस फैसले ने बढ़ाई फ्रेंचाइजी की चिंता