आईपीएल (IPL) की शुरुआत से पहले ही बीसीसीआई ने एक बहुत बड़ा बम फोड़ा है. इस फैसले के बाद कई स्टार खिलाड़ियों के फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में कई ऐसे अहम फैसले लिए गए जिसने हर किसी को चौंका दिया. खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट को देखते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों के आईपीएल (IPL) में खेलने से रोक लगा सकती है. उनमें कई दिग्गज खिलाड़ी का नाम भी शामिल है.
IPL मिस कर सकते हैं ये खिलाड़ी
हम जिन खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे टॉप 5 खिलाड़ी शामिल है जो आईपीएल (IPL) के कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं. यह पांच खिलाड़ी आने वाले आईसीसी के दोनों टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे इसलिए इनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने फैसला लिया है ताकि इनके वर्क प्रेशर को मैनेज किया जा सके.
इसके अलावा ज्यादा मामले में चोटिल होने वाले खिलाड़ियों के मामले को बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी और आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा मिलकर सुलझाया जाएगा.
इस वजह से लिया गया फैसला
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इन बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों के आईपीएल (IPL) की कुछ मैचो पर रोक लगाने की बात इस वजह से कही है क्योंकि लगातार खिलाड़ी जिस तरह चोटिल हो रहे हैं और लगातार उन पर वर्क लोड बढ़ता जा रहा है इस वजह से यह फैसला लिया गया.
हमने देखा कि साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान जसप्रीत बुमराह अपने इंजरी के वजह से कई महीनों तक बाहर रहे और सेमीफाइनल में भारत को कितनी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. यही सारी गलती है जो बीसीसीआई दोबारा नहीं दोहराना चाहती.
ALSO READ: हार्दिक पांड्या पहले टी20 मैच में चलेंगे कमाल की चाल, इस घातक खिलाड़ी को हर मैच की प्लेइंग 11 में देंगे मौका
IPL पर लगा दिया दांव
इस बात में पूरी सच्चाई है कि आईपीएल (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट है जिससे बीसीसीआई मोटी रकम कमाती है. ऐसे में अगर स्टार खिलाड़ी आईपीएल मिस कर देंगे तो पूरे टूर्नामेंट का रोमांच खत्म हो जाएगा.
हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी ने अपना पद संभालने से पहले ही खिलाड़ियों के इंजरी को लेकर चिंता जताई थी. इस ओर उन्होंने फैसला लेते हुए आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंट को दांव पर लगा दिया है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
ALSO READ: 6,4,4,4,4,6,6……लगाकर क्रिस लिन ने IPL फ्रेंचाइजी के मुंह पर मारा तमाचा, राशिद खान की टीम से छीन लिया जीता हुआ मैच