साल 2023 की शुरुआत हो गई है। यह साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम दो आईसीसी टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रही है। जिनमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप शामिल हैं। इनमें विश्व कप की मेजबानी भारत देश खुद करने वाला है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
मीटिंग में बनी कई योजना
इसी कड़ी में रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें बोर्ड के अधिकारियों के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण शामिल हुए। जिनसे बोर्ड ने मीटिंग में भारत के वर्तमान और भविष्य के योजनाओं को लेकर चर्चा किया।
इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों को विश्व कप के पहले फाइनल किया है। जो आगामी विश्व कप में भारतीय टीम का सदस्य बन सकते हैं। साथ ही यही खिलाड़ी आगामी एकदिवसीय श्रृंखलाओं में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
ALSO READ: इरफान पठान ने भारतीय टीम को दी चेतावनी, कहा श्रीलंका के इस खिलाड़ी से बचकर रहें नहीं तो टीम इंडिया का हारना तय!
उमरान मालिक सहित कई युवा खिलाड़ियों को भी चुना
इन 20 सदस्यों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे कई वरिष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, वाशिंग्टन सुंदर जैसे कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। जो भारतीय विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि कप्तान की बात करें तो रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे और हार्दिक पंड्या टीम में बतौर उपकप्तान नजर आयेंगे।
इन 20 की सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम उमरान मलिक का सामने आ रहा है। जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उमरान को भारतीय टीम विश्व कप के पहले पूरी तरह से तैयार करना चाहती है कि विश्व कप में टीम का अहम सदस्य बने।
ALSO READ: IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 कल, जानिए, कब, कैसे और कहां देख सकते हैं FREE में LIVE