इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए लगातार बीसीसीआई (BCCI) द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है. इसकी एक सबसे बड़ी वजह यह है कि टीम इंडिया कई समय से कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. इसी कारण अब उन सारी गलतियों पर काम किया जा रहा है जिस वजह से भारत के हाथों बड़े-बड़े खिताब निकल गए.
इस वक्त बीसीसीआई (BCCI) की रिव्यू मीटिंग में वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कई बड़े फैसले किए गए. इस मेगा इवेंट के लिए 20 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाई गई है जो इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे. इसमें से 15 खिलाड़ियों का फाइनल चयन वर्ल्ड कप के लिए होगा.
मीटिंग में शामिल रहे ये लोग
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा की गई रिव्यू मीटिंग में चेयरमैन रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, कप्तान रोहित शर्मा, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा मौजूद थे. मीटिंग के दौरान लगभग 4 घंटे लंबी बातचीत चली जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. इस बैठक में टीम के सारे पिछले प्रदर्शन की समीक्षा की गई और भविष्य के टूर्नामेंट को लेकर सही योजना बनाई है.
खिलाड़ियों के नाम पर है सस्पेंस
बीसीसीआई (BCCI) की बैठक के बाद अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए किन 20 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाई गई हैं. ज्यादातर उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम के ज्यादातर सदस्य उस 20 खिलाड़ी की सूची में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
ALSO READ:पाक-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट ड्रा होते भारत को हुआ जबर्दस्त फायदा, अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इस टीम से भीड़ सकती है भारतीय टीम
लंबे समय से नहीं जीता कोई खिताब
बीसीसीआई (BCCI) की मीटिंग में यह सुनिश्चित किया गया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा अहमियत दी जाएगी कि आईपीएल में कोई कमी ना आए. इसके अलावा टीम इंडिया की सारी गलतियों को दोबारा न दोहराया जाए इसके लिए सही रणनीति तैयार की जाएगी.
इस साल T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई थी. इस साल टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने के सालो के सूखे को खत्म करना होगा.
ALSO READ:भारतीय टीम को मिला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक आलराउंडर बाएं हाथ से करता है गेंदबाजी, गेंद और बल्ले से मचा रहा धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका