टीम इंडिया के 25 साल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज एक बड़े एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। सुबह करीब 5:21 पर पंत का रुड़की के नारसन बॉर्डर पर कार एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में बाल-बाल बचे अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
हालांकि बताया जा रहा है कि पंत को रिकवरी में करीब 1 साल से ज्यादा का समय भी लग सकता है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर धवन और पंथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें धावन पथ को एक बड़ी सलाह दे रहे हैं।
धवन ने पंत को दी थी गाड़ी धीरे चलाने की सलाह
Shikhar Dhawan gave Rishabh Pant right advice about driving. pic.twitter.com/XxFRE5K74j
— Ami (@kohlifanAmi) December 30, 2022
दरअसल इस ओपन शिखर धवन का एक 3 साल पुराना वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शिखर धवन ऋषभ पंत को गाड़ी धीमे चलाने की सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि काश अगर पंत ने धवन की सलाह को पहले मान लिया होता तो उनके साथ आगे गंभीर हादसा नहीं होता।
Read More : W W W W W W W W जम्मू कश्मीर से मिला एक और खतरनाक गेंदबाज, 8 विकेट झटक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
ऋषभ पंत ने नहीं मानी धवन की बात
यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स में एक साथ खेल चुके हैं। एक दिन दोनों ही खिलाड़ी आपस में चर्चा कर रहे थे। जहां पर पंत भवन से कहते हैं कि अगर आपको मुझे सलाह देनी होगी तो आप मुझे क्या सलाह देंगे। जिस पर धवन ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि भाई तू गाड़ी आराम से चलाया कर जिसके बाद दोनों ही हंसने लगे।
धवन ने दिया ईश्वर को धन्यवाद
Thank you God ki kaafi bachaav hogaya. Sending you lots of healing, prayers and positivity. May you regain your strength and good health soon. @RishabhPant17
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 30, 2022
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए भगवान को धन्यवाद दिया और लिखा कि
“ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं भगवान करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें”
Read More : महेंद्र सिंह धोनी से होती थी इस खिलाड़ी की तुलना 8 मैच खेल ही टीम इंडिया से हुआ बाहर, अब शतकीय पारी खेल पेश की टीम इंडिया की दावेदारी