दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से मात दे दी है. कल खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने यह लक्ष्य 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. मैच में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार 42 रनों की पारी खेली और गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया. इस हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए अश्विन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
श्रीलंकाई पत्रकार ने किया अश्विन को ट्रोल
You should have handed this to Mominul Haque, Who dropped that dolly.. had he bagged it, India all out for 89 for sure.. @ashwinravi99 https://t.co/Wmq87XiLm2
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) December 25, 2022
मैच के बाद ट्राॅफी के साथ अश्विन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो साक्षा किया. इस फोटो श्रीलंकाई पत्रकार निबराज रमजान ने अश्विन को ट्रोल करना चाहा. उन्होंने रवि अश्विन के पोस्ट पर रिप्लाई किया कि
“आपको यह ट्रॉफी मोमिनुल हक को दे देनी चाहिए, जिसने आसान कैच गिरा दिया. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि अगर वह उसे पकड़ लेता तो भारत 89 रनों पर ऑल आउट हो जाता.”
श्रीलंका के पत्रकार निबराज रमजान के अलावा पत्रकार डेनियल अलेक्जेंडर ने भी रवि अश्विन को ट्रोल करना चाहा. दरअसल, निबराज रमजान और डेनियल अलेक्जेंडर दोनों श्रीलंका के पत्रकार हैं. श्रीलंकाई पत्रकार अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को ट्रोल करने की कोशिश करते रहते हैं.
ALSO READ: IPL 2023: मयंक अग्रवाल नहीं ये खिलाड़ी बन सकता है सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान, विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर
अश्विन का शानदार जवाब
Oh no ! I thought I blocked you, oh sorry that’s the other guy. what’s his name?? Yes Daniel Alexander that’s the name !! Imagine what you both would do if India dint play cricket https://t.co/FFqBvAPtDh
— Ashwin (@ashwinravi99) December 25, 2022
अश्विन क्रिकेट के अलावा अपने हाज़िर-जवाबी के लिए जाने जाते हैं. रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिप्लाई से दोनों पत्रकारों की बोलती बंद कर दी. रविचंद्रन अश्विन ने निबराज रमजान और डेनियल अलेक्जेंडर को रिप्लाई किया कि,
‘ओह नो! मुझे लगा कि मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है, माफ करना वो दूसरा है. उसका नाम क्या है? हां डेनियल अलेक्जेंडर यही नाम है.’
साथ ही भारतीय ऑलराउंडर ने आगे लिखा कि सोचो कि
‘अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते.’
अश्विन का यह जवाब पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भारतीय फैंस रविचंद्रन अश्विन के हाज़िर-जवाबी को खूब पसंद कर रहे हैं.
ALSO READ: IPL 2023: बेटे का करियर बनाने के लिए पिता ने छोड़ी थी बैंक की नौकरी, अब आईपीएल में धोनी की टीम से धमाल मचाएगा बेटा