आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी ने अपनी अलग-अलग रणनीति बनाई. ठीक उसी हिसाब से उन्होंने बल्लेबाजों और गेंदबाजों का चयन किया. आज हम दो ऐसी फ्रेंचाइजी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी में ऐसे-ऐसे गेंदबाजों को शामिल किया है, जिनके नाम से ही बल्लेबाज खौफ खाते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सीजन इन गेंदबाजों के दम पर यह फ्रेंचाइजी एक नया इतिहास रचने की राह पर चल पड़ी है.
इस टीम के पास हैं बेहतरीन गेंदबाज़
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मुंबई इंडियंस है. भले ही पिछला सीजन इनके लिए बेहद खराब रहा लेकिन इस साल यह उस गलती को बिल्कुल भी दोहराना नहीं चाहेंगे. यही वजह है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने जेसन बेहरेनडॉर्फ और झाए रिचर्ड्सन जैसे दो खूंखार गेंदबाजों को खरीदा है.
इन गेंदबाजों की शानदार बात यह है कि ये टी20 के महारथी हैं. इनके आंकड़े भी बेहद शानदार हैं, जो इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए ढेरों फायदे लेकर आने वाले हैं.
एक बार फिर खिताब जीतने के मूड में है मुंबई
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम को पूरी तरह मजबूत कर लिया है फिर चाहे वह गेंदबाजों की फौज हो या बल्लेबाजों की. मुंबई इंडियंस की यही रणनीति होगी कि जो गलतियां पिछले बार हुई उसे गलती से भी न दोहराया जाए.
ऐसे में मुंबई इंडियंस के फैंस को उम्मीद है कि इस बार मुंबई इंडियंस अपनी छठी आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती है. रोहित शर्मा ने इससे पहले अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब जीताया है.
ALSO READ: IPL 2023: एक नजर में देखेंआईपीएल 2023 के सभी टीमों के कप्तान, अभी तक बस इस टीम को नहीं मिला अपना लीडर
चेन्नई सुपर किंग्स भी कम नहीं
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम माने जाने वाली चेन्नई सुपर किंग को अभी तक महेंद्र सिंह धोनी ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीताया है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस टीम के लिए खुशी की बात यह है कि दीपक चाहर इस साल खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं जो पिछले सीजन चोट की वजह से बाहर रहे थे.
इसके अलावा मुकेश चौधरी भी उनका साथ देने को तैयार है. सोने पर सुहागा कहें तो इस वक्त बेन स्टोक्स भी चेन्नई सुपर किंग के साथ जुड़ चुके हैं. वहां इन खिलाड़ियों की फौज के साथ एक बार आईपीएल में चेन्नई की टीम तहलका मचाने को तैयार है.
ALSO READ: IND vs SL: हो गया कन्फर्म श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये भारतीय खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान!