IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) को नए साल की शुरुआत में व्हाइट बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में श्रीलंका का दौरा करना है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) की ओर से स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। साथ ही नियमित कप्तान रोहित शर्मा की इंजरी के कारण कप्तानी को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। इसका अहम सबूत सामने आया है, इससे स्पष्ट है कि टी20 सीरीज में कम से कम हार्दिक पंड्या ही भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं।
हार्दिक पंड्या बन सकते हैं कप्तान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम सीरीज के दूसरे वन डे मैच में रोहित शर्मा चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम की हार के बाद हार्दिक पंड्या भारत का नए टी20 कप्तान होंगे, ये चर्चा काफी तेज थी।
हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई बयान नहीं आया कि लेकिन वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने ही कप्तानी की थी और सीरीज भारत ने अपने नाम की थी। वहीं इसी साल जून में हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया की कमान संभाली थी। जिसके बाद अब आगामी श्रीलंका के खिलाफ भी आगामी सीरीज में बागडोर हार्दिक पांड्या के हाथों में दी जा सकती है।
Also Read: IND vs BAN: 2-0 से सीरीज जीत से गदगद हुए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ को नजरअंदाज कर इन 2 लोगों को दिया इस सफलता का पूरा श्रेय
ये अहम जानकारी आई सामने
भारतीय टीम की सीरीज श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली है। इस टी20 सीरीज का प्रोमो के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने जारी कर दिया है। जिसमे हार्दिक पांड्या दिख रहे हैं। स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर कवर फोटो में भी हार्दिक को ही श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका के साथ दिखाया गया है। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं, कि हार्दिक पांड्या कप्तान हो सकते हैं।
हार्दिक पांड्या ही टी20 टीम की कमान संभालेंगे, ये बात लगभग सही साबित हो सकती है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अपडेट का इंतजार है।
कुछ ऐसा है भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
इस टी20 सीरीज के बाद भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। उम्मीद है कि वनडे सीरीज तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह फिट स्क्वाड से जुड़ जायेंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिल सकती है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।
श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच 10, 12 और 15 जनवरी को क्रमश: गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल पहला टी20- 3 जनवरी ( मुंबई), दूसरा टी20- 5 जनवरी (पुणे) और तीसरा टी20- 7 जनवरी ( राजकोट) में खेला जाना है।
Also Read: IPL 2023: अगर इन 11 खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने दिया प्लेइंग इलेवन में मौका तो लखनऊ सुपर जायंटस का पहला आईपीएल जीतना तय