भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया है. दूसरी पारी में बांग्लादेश ने भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने इस लक्ष्य को 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रन से हरा दिया था. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपना स्थान मज़बूत कर लिया है. दूसरे टेस्ट के बाद सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने विरोधी टीम के एक खिलाड़ी को शानदार गिफ्ट दिया है.
विराट कोहली ने मेंहदी हसन को दिया गिफ्ट
Special souvenir from one of the greatest cricketer Virat Kohli. pic.twitter.com/y67twA2Rle
— Mehidy Hasan Miraz (@Officialmiraz) December 25, 2022
बांग्लादेश दौरे पर विराट कोहली कुछ ख़ास नही कर सके, लेकिन दूसरे टेस्ट के बाद विराट ने कुछ ऐसा कर दिया है कि सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में मेंहदी हसन मिराज ने विराट कोहली को आउट कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत हो गई थी. लेकिन मैच के बाद विराट कोहली ने बड़ा दिल दिखाते हुए मेंहदी हसन को अपना ऑटोग्राफ किया हुआ टी-शर्ट गिफ्ट किया है.
मेंहदी हसन की शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मेंहदी हसन मिराज रहे. मेंहदी ने 19 ओवर में 63 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. मेंहदी ने इस दौरान शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने अक्षर पटेल को भी शिकार बनाया. मेहदी ने वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.
ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ करने के बाद केएल राहुल ने तोड़ी धोनी की परम्परा, वायुसेना की नौकरी छोड़ने वाले इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी
श्रेयस और अश्विन का कमाल
अगर दूसरे पारी में श्रेयस अय्यर और अश्विन की साझेदारी नही हुई होती तो ऐसा भी हो सकता था कि भारत यह मैच हार जाता. श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन के बीच 71 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई.
जहाँ रवि अश्विन ने 62 गेंदो में 4 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने 46 गेंदो में 4 चौके की मदद से 29 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दिया.
इससे पहले सुबह भारत की विकेट लगातार गिरती चली जा रही थी. जयदेव उनादकट 16 गेंदो में 13 रन बनाकर शकीब अल हसन के शिकार बन गए. इसके बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी आउट हो गए जिससे भारत की जीत की उम्मीद पर धक्का लगा. ऋषभ पंत सिर्फ 9 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज के शिकार बन गए.
ALSO READ: STATS: 2022 में क्रिकेट की दुनिया में बने 7 सबसे बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी