विराट कोहली: क्रिकेट के लिहाज से यह साल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है। भारतीय टीम ने इस साल ना सिर्फ कई सारे रिकॉर्ड बनाएं हैं। बल्कि कई सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ अपना नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया है। हालांकि इसमें भारतीय खिलाड़ियों का भी बड़ा योगदान रहा है। साल 2022 के खत्म होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। ऐसे में आपको बता दें क्रिकेट की उन 7 बड़े रिकॉर्ड के बारे में जो इस साल बने हैं। यह सभी रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में ही बनाए गए हैं।
1.इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है इंग्लैंड की टीम का जोकि इंग्लैंड की टीम ने इस साल दो बार बड़े मुकाबलों में जीत हासिल की है। दरअसल इस साल इंग्लैंड की टीम ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप को जीतने का काम किया है। इस साल अक्टूबर नवंबर के महीने में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप को भी इंग्लैंड ने ही अपने नाम किया है।
2. तीन सालों से आउट ऑफ द फॉर्म चल रहे विराट कोहली ने इस साल अपनी फॉर्म को हासिल कर लिया है। भारत के लिए विराट ने स्थल T20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इस वक्त वह दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं। जिनके नाम इंटरनेशनल में 4000 रन हो।
3.भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप में 81.50 की औसत के साथ 1141 रन अपने नाम किए हैं।
4.साल के आखिरी में विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शानदार शतक लगाते हुए रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। इस शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के नाम पर 72 शतक दर्ज हो गए हैं।
Read More : घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक जमाने वाले एन जगदीशन ने धोनी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय, कहा उनका ये मंत्र हर मैच में आता है काम
5.भारतीय टीम ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा यानी कि 46 मुकाबले जीते हैं। यह अपने आप में ही बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 में 38 मुकाबले जीते थे।
6.बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर ना सिर्फ रिकॉर्ड बनाया है। बल्कि क्रिस गेल को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
7.पाकिस्तान की टीम ने दो सालों में रिकॉर्ड तोड़ते हुए T20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड में अब तक 18 बार T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में मात दी है।
Read More : धोनी का छोड़ा साथ, भारतीय क्रिकेट से भी लिया संन्यास, अब इस देश में खेलेगा यह स्टार क्रिकेटर, भारत दिला चुका है वर्ल्डकप