नोटबंदी के इन पचास दिनों की परेशानी के बाद इसके फायदे सामने आने लगे हैं. नए साल के पहले प्रधानमंत्री द्वारा किये गए बड़े ऐलान का असर 24 घंटो में ही दिखने लगा है.
नोटबंदी के बाद हुई परेशानी के तुरंत बाद बैंको ने राहत देते हुए अब अपने कर्ज के लैंडिंग रेट यानी MCLR में बड़ी कटौती कर दी है. इस कटौती को फिलहाल स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ने ज़ारी किया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में नब्बे बेसिस प्वाइंट्स यानी जीरो दशमलव नौ शून्य की कटौती की है. एसबीआई के अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज दरों में 0.70 फीसदी की कटौती की है. वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR यानी ब्याज दरों को 0.65 से 0.90 फीसदी कम कर दिया है.
ब्याज दरों में हुई कटौती से आपकी EMI सीधे तौर पे काम हो जाएगी.