आने वाला पल आयेगा
खुशियों से दामन भर जायेगा
कुछ नये समाचार मिलेंगे
खुशियां हर पल अपार मिलेंगे
भूल कर बीती बातें आओ नई शुरुआत करें
नये से इस साल में नई-नई बात करें
बीते हुए पल, बीती हुई बातें
आओ चलो सारे भूला दें
क्यों ना हम नये साल में
खुशियों के फूल खिला दें
पता है कुछ गमों का बेड़ा है
जिसने हमें घेरा है
जिनका बुरा हाल था
मान लेना, गमों वाला ये साल था
आओ हम फिर से एक नई शुरुआत करें
नये साल में कुछ नई बात करें
आओ कर जायें कुछ ऐसा
बनी रहे खुशियां हमेशा
आओ करें सारे गमों को दूर
हो जायें खुशी से मगरूर.
PC: SEO Master
loading…