क्या तुम उससे प्यार करती हो ?
पापा ने मेरी आँखों में देखते हुए पूछा।
हाँ, मैंने नजरें नीचे झुकाते हुए कहा।
तो तुम ये भी जानती होगी कि मैं लव मैरिज नहीं होने दूँगा।
जी, पापा। पता हैं मुझे।
फिर भी तुम उससे प्यार करती हो।
हाँ पापा पता हैं मुझे। लेकिन दिल पर भला किसी का बस नहीं चलता।
मैं उससे प्यार करती हूँ और करती रहूँगी हमेशा।
तो फिर तो तुम भाग भी सकती हो उसके साथ? पापा ने थोड़े गुस्से से पूछा।
नहीं पापा। बिल्कुल नहीं। ऐसा मैं और वो सोच भी नहीं सकते। हमें अपने परिवार से बहुत प्यार है।
और पापा भागते तो वो हैं जिन्होंने कुछ गलत किया हो। और हमने प्यार किया हैं कोई गलती नहीं।
तो तुम चाहती क्या हो ? पापा ने परेशान होकर पूछा।
कुछ नहीं। आपने मुझे पाला-पोसा बडा किया। पढा़या लिखाया। अब आप जो फैसला लोगे मुझे मंजूर होगा। मुझ पर आपका हक हैं पापा।
आपकी मर्जी जो आप फैसला लोगे। मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से आप पर कोई उंगली उठाये।
बस यही कहना चाहूँती हूँ।
PC: Sebastiano (Flikr)