इंडियन प्रीमियर लीग का जादू अभी से बोलने लगा है. आज से 21 दिन बाद यानी 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में IPL 2023 का मिनी ऑक्शन होने वाला है. इस मिनी ऑक्शन के लिए विश्व से 911 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इन 911 खिलाड़ियों में 21 ऐसे खिलाड़ी है जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये है लेकिन हैरानी की बात है कि इसमे एक भी भारतीय का नाम नही है.
इंग्लैंड के खिलाड़ियों का दबदबा
इंग्लैंड इस बार के टी20 विश्व कप की चैंपियन है. इसलिए इसके ज्यादातर खिलाडियों को महंगा खरीदा जा सकता है. इस लिस्ट में सैम करन, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन मौजूद है.
भारत के तरफ से सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले खिलाडियों में मनीष पाण्डे, मयंक अग्रवाल और केदार जाधव हैं. हैरानी की बात है कि भारत से 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में एक भी नाम नही है, आप से बता दे ऐसा पहली बार हुआ है. आइए एक नजर पूरे लिस्ट पर डालते हैं.
किन खिलाड़ियों का है 2 करोड़ की बेस प्राइस
इंग्लैंड: सैम करन, बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन, टॉम बैंटन, टेमाल मिल्स, जेमी ऑवर्टन, क्रेग ऑवर्टन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट.
ऑस्ट्रेलिया: नाथन कुल्टर नाइल, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन.
न्यूजीलैंड: जिम्मी नीशम, एडम मिल्न, केन विलियमसन.
वेस्ट इंडीज: निकोलस पूरन, जेसन होल्डर.
दक्षिण अफ्रीका: राइली रुसो, रेसी वान डर डसन.
श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज.
1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया: सॉन एबट, राइली मेरेडिथ, झाए रिचर्डसन, एडम जैंपाय
इंग्लैंड: हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मलान, जेसन रॉय
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन
वेस्ट इंडीज: शेरफान रदरफॉर्ड
ALSO READ:IND vs NZ: हार्दिक पांड्या और जडेजा का टेंशन हुआ खत्म, भारत को मिला अब तक सबसे घातक ऑलराउंडर, वनडे विश्वकप में जगह पक्की!
1 करोड़ रुपये बेस प्राइस
वेस्ट इंडीज: रोस्टन चेज़, रहकीम कॉर्नवाल, शे होप, अकील हुसैन.
न्यूजीलैंड: काइल जैमीसन, मेट हैनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल.
भारत: मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल, मार्क चेपमैन, मार्टिन गप्टिल.
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान.
ऑस्ट्रेलिया: मोइसेस ऑनरीकेज, एंड्रयू टाय.
इंग्लैंड: जो रूट, ल्यूक वुड.
दक्षिण अफ्रीका: हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी,
श्रीलंका: कुसल परेरा
नामीबिया: डेविड वीजे
ALSO READ:टीम इंडिया से जडेजा की जगह खाने वाले वाशिंगटन सुंदर, एक कान से है बहरे, इस वजह पड़ा सुन्दर नाम