भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज आने वाले 9 दिसंबर से शुरू हो रही है. भारतीय टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी और उपकप्तान के रूप में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना खेलेंगी. टी20 सीरीज के पहले दो मैच डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाएंगे और बाकी तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे.
पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर
चोट के कारण टी20 सीरीज से पूजा वस्त्राकर बाहर रहेंगी. पूजा के जगह टीम में मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य जैसी युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. आइए एक नजर डालते हैं 15 सदस्यीय भारतीय टीम पर.
ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल
NEWS : India’s squad for T20I series against Australia announced.#TeamIndia | #INDvAUS
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 2, 2022
महिला-पुरूष को समान मैच फीस
हाल में ही भारतीय महिला टीम को एक तरफा बीसीसीआई द्वारा दिया गया था. बीसीसीआई ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए यह कहा था कि अब से महिला और पुरुष टीम को एक समान सैलरी दी जाएगी. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए यह लिखा था कि,
‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है भेदभाव मिटाने की दिशा में बीसीसीआई ने पहला कदम उठाया है. हम बोर्ड से अनुबंधित महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू कर रहे हैं. अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस मिलेगी. इसके जरिए हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.’
ALSO READ:IND vs NZ: ‘BCCI का दामाद है भाई..’, 10 रन पर आउट होने के बाद ऋषभ पंत के कराई बॉडी मसाज, भड़के फैंस, देखें वीडियो