2021 के टी20 विश्व कप हारने के बाद हेड कोच रवि शास्त्री और मुख्य कप्तान विराट कोहली को अपने-अपने पद पर से हटा दिया गया था. इनके जगह पर हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ और कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को नियुक्त किया गया. लेकिन कप्तान-कोच की नई जोड़ी भी भारत को एशिया कप और टी20 विश्व कप का चैंपियन नही बना सकी. अब नए कोच राहुल द्रविड को भी निकालने की बात हो रही है. अगर राहुल द्रविड़ हटते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा इसके बारे में हम इस लेख में बात करने वाले हैं.
आशीष नेहरा
आशीष नेहरा भारत के शानदार तेज गेंदबाज रहे हैं. आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस के हेड कोच की भूमिका निभाई थी. महत्वपूर्ण बात यह है कि आशीष नेहरा ने गुजरात टाइटंस को पहली ही बार में चैंपियन बना दिया था. आशीष नेहरा को टी20 का अच्छा खासा अनुभव है, उन्होने कुल 132 टी20 मैच खेला है. नेहरा को लिमिटेड ओवर का कोच बनाया जा सकता है.
ALSO READ:IND vs NZ: सीरीज पर कब्ज़ा करने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ लेते हुए बोले टॉम लेथम, कहा- ‘IPL की वजह से हमारे में..’
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग भारत के सबसे दिग्गज ओपनर के रूप में जाने जाते हैं. आक्रामकता ही सहवाग की पहचान थी और आजकल भारतीय सलामी बल्लेबाज के पास वह आक्रामकता ही मौजूद नही है. अगर वीरेंद्र सहवाग भारत के कोच बनते है तो शायद भारत एक बार फिर से बेखौफ तरीके से खेलते नजर आए. आप से बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में 82.23, वनडे में 104.33 और टी-20 में 145.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
युवराज सिंह
युवराज सिंह ही वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को टी20 और 50-50 विश्व कप का चैंपियन बनाया था. नाकआउट मैचों में प्रेशर कैसे झेला जाता है यह कोई युवराज से सीखे. वर्तमान समय में भारतीय खिलाड़ी नाकआउट मैच का प्रेशर नही झेल पा रहे हैं. युवराज सिंह इस मामले में भारत की बहुत मदद कर सकते हैं.
ALSO READ:Team India: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को दिए जा रहे थे लगातार मौके, मौके बर्बाद कर खुद के लिए खड़ी की मुसीबत, अब वापसी नामुमकिन!