तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक सीरियल को अपने देखा ही होगा। यह काफी पॉपुलर टीवी शो है। करीब 14 वर्ष तक इस टीवी शो ने दर्शकों के दिल पर राज किया है तथा दर्शकों को हंसाया है। यही कारण है कि इस शो के फैंस न सिर्फ भारत में हैं बल्कि विदेशों में भी हैं। प्रत्येक वर्ग के लोग इस शो को पसंद करते हैं। इस शो में जीतें भी कलाकार हैं। उनमें से प्रत्येक कलाकार अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। यही इस शो की सबसे बड़ी खासियत है। यह शो इतना अधिक पॉपुलर हो चुका है कि अब लोग इसके कलाकारों को उनके असल नाम से नहीं बल्कि शो के नाम से बुलाने लगे हैं। इस शो में एक किरदार शुरू से ही सबका पसंदीदा रहा है। वह अब्दुल भाई का किरदार। अब्दुल भाई के इस किरदार को शरद संकला ने निभाया है। अब्दुल भाई शो की सोसायटी के मेंबर नहीं हैं लेकिन वे इस सोसायटी के लोगों के छोटे मोटे कार्यों में मदद करते हैं। सोसायटी के बाहर वे सोडा की दूकान लगाते हैं तथा वहां सभी को सोडा पिलाते हैं। अब्दुल की दूकान पर ही पुरुष मंडली अपने जीवन के सुख दुःख तथा हंसी ठिठोली की बातें करती है। अब्दुल भाई का किरदार निभाने वाले शरद संकला ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अच्छी जगह बना ली है। लोग उनके किरदार को खूब पसंद करते हैं। इस शो में कई बड़े किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है लेकिन अब्दुल भाई का किरदार निभाने वाले शरद संकला शुरू से अब तक अपने किरदार में जमे हुए हैं। शरद संकला कई फिल्मों में भी कर चुके हैं काम आपको बता दें कि शरद संकला ने टीवी सीरियल में ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है। चार्ली चैंपियन के किरदार में वे 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। शरद संकला की पहली सैलरी मात्र 50 रुपये थी लेकिन आज वे एक एपिसोड के 22 हजार रूपये लेते हैं। शरद संकला के दो रेस्टोरेंट भी हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं तथा अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। शरद संकला की पत्नी काफी खूबसूरत हैं। उनका नाम प्रेमिला संकला है। इनके दो बच्चे मानव और कामिया संकला भी हैं।