हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी (Sunita Baby) ने इस समय अपने हॉट डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। अब तक आपने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने और उनके डांस खूब देखें होंगे, लेकिन सुनीता बेबी इस समय अपने डांस से मुस्कान बेबी, सपना चौधरी, कोमल चौधरी जैसी डांसर को कड़ी टक्कर देती हुईं नजर आ रहीं हैं। स्टेज पर आते ही सुनीता भड़क उठती हैं। उसे देखते ही लोग ताली बजाने लगते हैं। सुनीता बेबी के लाइव डांस को देखने के लिए दूर – दूर से चाचा और ताऊ आते हैं और भरपूर मजा भी उठाते हैं। सुनीता बेबी के डांस परफॉर्मेंस को देख नौजवान का खुद पर काबू नहीं रहता है, वो भी झूमना शुरू कर देते हैं। इस समय सुनीता बेबी का एक और बवाल डांस वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में भी सुनीता बेबी हमेशा की तरह डांस के साथ ही गंदे – गंदे इशारे स्टेज से करती हुईं नजर आ रहीं हैं।वहां मौजूद कुछ लोग तो शर्म से पानी – पानी हुए जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से धमाल मचाती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को Deshi Haryanvi के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।सुनीता बेबी का कोई भी डांस वीडियो आते ही लाखों में व्यूज ले जाता है। इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया गया है। वहीं वीडियो को देखने के बाद लोगों काफी झूमते हुए नजर आ रहे हैं।