UP CM Fellowship Yojana – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत की है। जिससे विद्यार्थियों को नए – नए शोधो की जानकारी के साथ और भी बहुत सी चीजों का अनुभव मिलेगा। मुख्य मंत्री फेलोशिप कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि प्रदेश के युवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबन्धन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करना है। और इसके साथ ही विद्यार्थियों को बहुत से लाभ भी सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगें। और भी इससे सम्बन्धित विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।
UP CM Fellowship Yojana
आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को सरकार के साथ मिलकर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार को इस कार्यक्रम के अंतर्गत चुने गए शोधार्थियों की ऊर्जा, प्रद्योगिकी के प्रति उनके जुनून और युवाओं के नए दृष्टिकोण का आकांक्षात्मक विकास खण्ड में विभिन्न योजनाओं के कार्यन्वयन तथा भविष्य की आवश्यक्ता के अनुसार योजना संरचना में लाभ में लाभ प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से निश्चित समय के लिए होगा। और चुने गए उम्मीदवार से यह अपेक्षा की जाएगी। कि वह फेलोशिप अवधि के भीतर किसी भी प्रकार का रोजगार व सेवा नहीं किया जाना चाहिए।
UP CM Fellowship Yojana Details
फेलोशिप कार्यक्रम के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में निम्नलिखित क्षेत्रों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों और शोधार्थियों का चुनाव किया जाएगा। जैसे –
कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं सम्बन्धित क्षेत्र
वन, पर्यावरण, और जलवायु
शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं कौशल विकास
ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा
पर्यटन एवं संस्कृति
डेटासाइंस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, आई.टी., डेटा गवर्नेंस आदि।
बैंकिग, वित्त एवं कर राजस्व
लोक नीति एवं गवर्नेंस
UP CM Fellowship Yojana Eligibility
प्रमुख संस्थानों व विश्वविद्यालयों से प्रथम श्रेणी या न्युनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक हो अथवा उच्च शैक्षिक योग्यता होना आवश्यक है।
हिन्दी भाषा बोलने व लिखने में कुशल होना चाहिए।
आवेदन पत्र में सूचीबद्ध किसी भी क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य अनुभव होना चाहिए।
आवेदकों के पास कम्प्युटर कौशल का ज्ञान होना आवश्यक है।
अभ्यार्थियों को फील्ड वर्क में कार्य करने का इच्छुक होना चाहिए।
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारिख को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
UP CM Fellowship Yojana Salary
फेलोशिप के अंतर्गत कार्य करने वाले शोधार्थिक को प्रति माह की दर से 30,000 हजार भुगतान किया जाएगा।
उम्मीदवार को क्षेत्र भ्रमण के लिए 10,000 रूपये प्रति माह भुगतान किया जाएगा।
शोधार्थियों को कार्यों का अनुश्रवण करने के लिए शोधार्थियों को 15,000 रूपये टैबलेट क्रय करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
The post UP CM Fellowship Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार के साथ काम करने का मौका 30,000 महीना मिलेगी सैलरी has been posted first time at Common Pick.