Farheen: बॉलीवुड में हर अभिनेता के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। फरहीन 90 के दशक में एक सफल अभिनेत्री थीं। फरहीन ने फिल्म जान तेरे नाम से साल 1992 मे बॉलीवुड में एंट्री की थी। फरहीन अपनी पहली फिल्म के रिलीज होने के बाद रातों-रात मशहूर हो गई।हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से संबंध रखने वाले लोग इस बात भली भांति जानते होंगे क्योंकि 90 का दशक फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास समय था।इस दौर की फिल्मों और गानों में अभिनय करने वाली अभिनेत्रियों का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोलता थादमदार अभिनय से दर्शकों का लूटा दिलबता दे की 90 के उस दौर में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां थी। जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल लूट लिया था। लेकिन आपको ये जानकर आपको काफी हैरानी होगी कि उनमे से कुछ अभिनेत्रीयां फिल्मी इंडस्ट्री से बहुत जल्द गायब भी हो गई थी। और इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में अभिनेत्री फरहीन का नाम भी शामिल है। फरहीन को अपनी पहली ही फिल्म से कामयाबी मिल गई और इनके फिल्मी करियर ने तेजी से उड़ान भरी। शुरुआती दौर पर अभिनेत्री कई बड़े अभिनेताओं के साथ अपोजिट किरदार में नजर आई।इनमें अक्षय कुमार और रोनित रॉय जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं, हालांकि इन सब के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया और एक जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी से शादी कर ली।फरहीन ने फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से बनाई दूरीफरहीन ने फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है। फरहीन की कुछ चर्चित फिल्मों के बारे मे बात करे तो इनमे जान तेरे नाम के अलावा सैनिक, नजर के सामने ,फौज जैसी बड़ी फिल्मों है। वही दिल की बाजी ,आग का तूफान फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया। न केवल हिंदी फिल्म उद्योग से, बल्कि दक्षिण फिल्म उद्योग से भी फिल्म के प्रस्ताव प्राप्त हुए।उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया।क्रिकेट खिलाड़ी मनोज प्रभाकर को दिल दे बेठीइसी बीच फरहीन की मुलाकात क्रिकेट खिलाड़ी मनोज प्रभाकर से हुई और वो उन्हें दिल दे बैठी। अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर को खत्म करने और मनोज से शादी करने का फैसला किया। उसने नए फिल्म प्रोजेक्ट लेना बंद कर दिया।फरहीन प्रभाकर को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना पसंद करती हैं। वह आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से बहुत खुश हैं. View this post on Instagram A post shared by Farheen Prabhakar (@farheenprabhakarr)फिलहाल फरहीन के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का नाम नेचरेंस हर्बल्स है और फरहीन इस कंपनी को संभालती है। फरहीन इस कंपनी की डायरेक्टर है। इस कंपनी को फरहीन और उनके पति दोनो मिला खोला था।