बॅालीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने प्रेग्ननेंसी के दौरान इस इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दीं। आपको यकीन नहीं होगा पर कुछ एक्ट्रेसेस ने तो 7वें महीने में भी इंडस्ट्री में काम किया है। हालांकि, इनकी सफलता के पीछे इनकी काफी ज्यादा मेहनत छुपी है। कई बार तो इन अभिनेत्रियों को प्रेगनेंसी के दौरान भी काम करना पड़ गया है। आज हम उन्हीं अदाकाराओं के नाम से आपको रूबरू करवाना चाहते हैं। तो आइए देखते हैं इन एक्ट्रेसेस की पूरी लिस्ट…करीना कपूर खानबॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर सैफ अली खान की पत्नी हैं और दो बच्चों की मां हैं, हालांकि जब करीना कपूर वीरे दी वेडिंग की शूटिंग कर रही थीं, तब वह प्रेग्नेंट हो गई थीं, इस दौरान उनके पेट में तैमूर की ग्रोथ हो रही थी।फराह खानफराह खान बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर है और जब अपनी फिल्म ओम शांति ओम की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान प्रेगनेंट हो गई थी.जया बच्चनएक्ट्रेस जया बच्चन फिल्म शोले से पहले ही जया और अमिताभ शादी कर चुके थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान जया प्रग्नेंट थीं।इस फिल्म के एक सीन में जया बच्चन का बेबी बंप साफ नजर आता है। बाद में जया ने बेटी श्वेता को जन्म दिया था।हेमा मालिनीहेमा मालिनी बॉलीवुड की एक अनुभवी अभिनेत्री हैं, और उन्हें “ड्रीम गर्ल” के रूप में भी जाना जाता है। फिल्म रजिया सुल्तान की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी गर्भवती हो गईं।काजोलएक्ट्रेस काजोल बॉलीवुड की काफी ज्यादा सफल अभिनेत्री है। काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर खूब सफलता प्राप्त हुई है।आपको बता दें वर्ष 2010 में फिल्म ‘वी आर फैमिली’ की शूटिंग के दौरान काजोल प्रेग्नेंट हो गई थीं। इस फिल्म में काजोल ने तीन बच्चों की मां का रोल प्ले किया था। प्रेग्नेंट होने के बाद भी काजोल ने न सिर्फ फिल्म की शूटिंग पूरी की, बल्कि उन्होंने प्रमोशनल इवेंट में भी हिस्सा लिया था। लेकिन एक्टर अजय देवगन चाहते थे कि काजोल आराम करें लेकिन डिलीवरी के कुछ महीने पहले तक काजोल लगातार काम करती रही।जूही चावलाएक्ट्रेस जूही ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी। बाद मे भी उन्होंने फिल्में मे अभिनय किया जब जूही पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें अमेरिका से स्टेज शो का ऑफर आया था। जिसे जूही ने मना नहीं किया और दूसरी बार फिल्म ‘झंकार बीट्स’ के दौरान भी जूही गर्भवती थीं।अभिनेत्री जूही चावला के आज जान्हवी और अर्जुन नाम के दो बच्चे भी हैं।श्री देवीकरोड़ों दिलों पर राज करने वाली टॉप अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचानी जाती थीं। अफसोस आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शानदारअदाकारी और उनकी खूबसूरती आज भी याद दिलाती है उनकी। आपको बता दें कि ‘जुदाई’ की शूटिंग के दौरान श्री देवी प्रेग्नेंट हो गई थीं। जब श्रीदेवी प्रेग्नेंट हुई तो उनका अफेयर फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ चल रहा था। जल्दबाज़ी में बोनी कपूर और श्रीदेवी को शादी करनी पड़ी।इसके बाद श्रीदेवी ने एक बेटी को जन्म दिया उनका नाम जाह्नवी रखा था।ऐश्वर्या राय बच्चनएक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो फिल्म ‘हीरोइन’ की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिस वजह से उन्होंने फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी। आपको बता दें कि इस फिल्म के कुछ सीन ऐश्वर्या के साथ शूट हो चुके थे।ऐश्वर्या के फिल्म को बीच में छोड़ने से काफी नुकसान भी हुआ था। बाद में ऐश्वर्या की जगह इस फिल्म में एक्ट्रेस करीना कपूर को ले लिया गया।काजल अग्रवालकाजल अग्रवाल, जो दक्षिण भारत की फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, द घोस्ट के फिल्म के दौरान गर्भवती हो गईं।