Shruti Danga KBC14 Winner: बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली बहू ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC-14) में 50 लाख रुपये जीते हैं. समस्तीपुर की बहू श्रुति डांगा ने पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति-14 में 50 लाख जीते. श्रुति पटोरी पेशे से इंजीनियर हैं और एक बाजार कारोबारी पवन खाटोर की पुत्रवधू हैं। कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर 50 लाख जीतने वाली श्रुति डांगा के जीत से उनके ससुराल वाले उत्साहित हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर श्रुति डांगा का आत्मविश्वास देखकर पटोरी के लोग बहुत प्रसन्न हुए। एक के बाद एक कई सवालों का सही जवाब देकर उन्होने 50 लाख रुपये जीते और समस्तीपुर जिले के नाम को ऊंचा किया। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति का ससुराल समस्तीपुर जिले के पटोरी में स्थित है।बिहार की बहू ने KBC में किया कमालहालांकि इस वक्त वह अपने पति डॉ सुमित खटोर के साथ कोलकाता में रहती हैं। ससुराल वालों की माने तो श्रुति का पसंदीदा विषय सामान्य ज्ञान रहा है। वहीं पटोरी बाजार के सिनेमा चौक पर उनके ससुराल वाले बड़े कारोबारी हैं। श्रुति डांगा हॉट सीट पर बैठकर कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में 50 लाख रुपए की राशि जीती हैं। उन्होंने 75 लाख के प्रश्न का भी सामना किया और इस प्रतियोगिता की प्रेसस प्लेयर बनीं।डॉ. सुमित खटोर की पत्नी श्रुति डांगा इस समय कोलकाता में रहती हैं। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उनके पति डॉ. सुमित खटोरा कोलकाता में डॉक्टर हैं और कोलकाता मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं। पटोरी की बहू के सफल डेब्यू के बाद पटोरी के लोगों में खुशी का माहौल है. उन्होंने उन्हें बधाई भी दी है।समस्तीपुर की बहू ने KBC में जीता 50 लाखश्रुति को सोनी सेट मैक्स पर प्रसारित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। श्रुति आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए अपने बहुत ही कम लाइफ लाइन का प्रयोग करते हुए, 50 लाख रुपए की सीमा तक पहुंच गईं। उन्होंने नए पड़ाव 75 लाख के प्रश्न का सामना भी किया। जैसे ही लोगों को पता चला कि पटोरी की बहू हाट सीट पर बैठी है, तो ज्यादातर लोग टीवी सेट से चिपक गए। क्षेत्र की इस बहू की प्रतिभा को देखकर अन्य लोग उसका बहुत सम्मान करते हैं।फिलहाल लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि उन्होने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। केबीसी के नाम से मशहूर इस शो में पूर्व में भी बिहार के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागी हिस्सा लेते रहे हैं। मोतिहारी के सुशील कुमार ने रिकॉर्ड पांच करोड़ रुपये जीते हैं. उसके बाद भी प्रतिभागियों का उस मंजिल तक पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है। यहाँ का लोगो इंगित करता है कि यह व्यक्ति GK में बहुत रुचि रखता है, और इसके परिणामस्वरूप, उन्हें तेजी से आगे बढ़ने में सफलता मिल रही है।