Indian Navy Bharti 2022 : इंडियन नेवी ट्रेडमैन मे निकली बंपर भर्ती अब दसवी पास के अभ्यार्थी भी भर सकते है इंडियन नेवी मे फार्म जितने भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे। और जो सेना से भर्ती होना चाह रहे थे उनका सबका सपना होगा पूरा। जी हा दोस्तो मै बता दूँ कि यह एक केन्द्र की नौकरी है सभी अभ्यार्थी यही चाहते है की हम एक अच्छी सरकारी नौकरी करे। इसका जो नॉटिफिकेशन है वह जारी हो गया है।तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदत से आपको पूरी जानकारी देंगे। नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
Indian NAVY Bharti
आज हम बात करने वाले है इंडियन नेवी ट्रेडमैन की जी हाँ दोस्तो लगभग सभी अभ्यार्थीयो की ख्वाइस होती है की एक सरकारी नौकरी मे जॉब करने की तो ऐसे मे सरकार द्वारा यह वैकेंसी निकाली गई है । तो ऐसे मे जितने उम्मीदवार इस भर्ती मे भाग लेना चाहते है तो वह जल्द से जल्द फार्म भरे ,इसकी जो डेट है 6-8-2022 से लेकर 6-9-2022 तक है। बात करे इसके क्वालिफिकेशन की तो कम से कम उम्मीदवार 10वी पास होना चाहिए और साथ मे ITI डिप्लोमा होना चाहिए और जो डिप्लोमा होगा उसी ट्रेड के माध्यम से आपको सेलेक्शन के बाद नौकरी मे रखा जाएगा। और बात करे इसके पद की तो इसमे लगभग 100 से ज्यादा खाली पद है ।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका फार्म भर सकते है ।इसमे जनरल की जो सीट है वो केवल 43 है । ईडब्ल्यूएस के केवल 11 पद है ओबीसी के 32 पद है । एससी के टोटल 18 पद है। एसटी के 8 पद है ट्रेडमैन कि जो रिक्तीयाँ है वो टोटल 112 पद है ।
Indian NAVY Bharti Details
जितने भी अभ्यार्थी इस पदो के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड व संस्था से कक्षा 10 मे पास होना चाहिए ।और संबंधित ट्रेड मे किसी मान्यता प्राप्त औधोगिक प्रशिक्षण संस्था मे ITI से प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए आरक्षिक उम्मीदवारो को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा मे छूट मिलेगी। इसमे का जो पेपर है वो केवल 100 अंको का होगा ।और यह अंग्रेजी और हिंदी मे होगा।
The post Indian Navy Bharti : 10वीं, 12वीं पास के लिए भारतीय नेवी मे बम्पर भर्ती कमाल की नौकरी has been posted first time at Common Pick.