टीवी स्टार कपिल शर्मा एक बार फिर से अपनी फीस को लेकर चर्चा में हैं और इस बार उनकी फीस का आंकड़ा
100 करोड़ को पर कर गया है, जी हाँ कपिल शर्मा ने अपने मशहूर कॉमेडी शो के लिए सोनी टीवी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट 2017 तक के लिए रिन्यू किया है और फीस है 100 करोड़।
सोनी टीवी के लिए लकी साबित हुए कपिल शर्मा का शो “द कपिल शर्मा शो” सबसे ज्यादा टॉप के साथ सबसे आगे है और साथ ही कपिल शर्मा छोटे परदे के सितारों के साथ साथ बड़े परदे के दिग्गजों को भी पीछे छोड़ते हुए टीवी के सबसे ज्यादा कमाने वाले सितारे बन गए हैं।
इसके साथ ही कपिल की सालाना कमाई करीबन 110 करोड़ के आस पास हो गयी है।
loading…