GAS Cylinder New Rate : गैस सिलेण्डर के नए रेट पूरे भारत मे लागू हुए है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो इस रक्षाबंधन मे राहत मिल सकती है, सिलेण्डर के दाम दिन प्रतिदिन बढते जा रहे है, पर अभी हाल ही मे कुछ दिन पहले ही सरकार ने कुछ पैसे कम किए थे ऐसे मे आम जनता को इससे काफी ज्यादा फायदा हुआ है, लेकर अभी हाल ही मे गैस सिलेण्डर के नए रेट फिर से लागू हो सकते है, नीचे सभी राज्यो के दामो का जिक्र किया है।
GAS Cylinder New Rate
रसोई गैस सिलेंडर को अब काफ कम कीमत में खरीद सकते हैं। माना जा रहा है कि 750 रुपये में आपको रसोई गैस सिलेंडर खरीदा जा सकता है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1 मई 2016 को शुरू की गई थी। जिसमें कि गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त में प्रदान किया जाता है। कृपया उपलब्ध जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे। जानकारी के लिए आपको बता देंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक महीना पहले परिवर्तन किया गया था। 1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर सस्ते हुए थे। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया।
GAS Cylinder New Rate List
प्रमुख राज्यों में 1 जुलाई से इस रेट पर मिल रहा कामर्शियल सिलेंडर
लखनऊ 2130.50
आगरा 2070.50
लद्दाख 2606.50
अंडमान निकोबार 2442
विशाखापट्टनम 2087.50
डिब्रूगढ़ 2083.50
पटना 2272
चंडीगढ़ 2040
दिल्ली 198 रुपये
कोलकाता 182 रुपये
मुंबई 190.50 रुपये
चेन्नई 187 रुपये
अहमदाबाद 2042.50
शिमला 2130
रांची 2194.50
बेंगलुरू 2108.50
भोपाल 2030
इंदौर 2119.50
जयपुर 2046.50
उदयपुर 2114.50
देहरादून 2067
स्रोत: IOC, दाम: रुपये में
The post GAS Cylinder New Rate : देशभर मे आज से गैस सिलेण्डर के नए दाम जारी देखे क्या है, नया रेट has been posted first time at Common Pick.