Har Ghar Tiranga Certificate : आगामी कुछ ही दिनो मे 15 अगस्त है, ऐसे मे गृहमंत्री ने इस बार स्वतंत्रता दिवस को काफी भव्य और नए तरीके के साथ मनाने के लिए बहुत ही बेहतर कार्य होने को है, पूरे देशभर मे सम्पूर्ण देशवासियो को इस अभियान से जुडकर 15 अगस्त को 75वीं स्वतंत्रता दिवस को अत्यधित लोगो के दिलो मे देशभावना जगाने के लिए इस अभियान को शुरु किया जा रहा है, ऐसे मे पूरे देशभर के नागरिक इसमे हिस्सा ले रहे है नीचे हमने इस अभियान से जुडने के लिए पूरी जानकारी को विस्तार से बताया है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए।
Har Ghar Tiranga Certificate
सरकार द्वारा शुरु किए गए इस अभियान मे देशभक्त नागरिको को मान्यता देगी ऐसे मे अधिकारियो ने हर घर तिरंग अभियान और उसके प्रमाण पत्र से संबन्धित पूरी जानकारी एक सरकारी आधिकारिक वेबसाईट पोर्टल पर बताई हुई है। इसमे करोडो की संख्या मे देशभक्त रजिस्ट्रेशन करना शुरु कर चुके है, जागरुकत और देशभक्ति के लिए सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन फ्री मे हो रहे है जिसे आप नीचे स्टेप बाई स्टेप ध्यान देकर प्राप्त कर सकते है।
Har Ghar Tiranga Certificate Registration
नीचे दि गई सम्पूर्ण स्टेप्स को फालो करे बिना किसी झंझट के तुरन्त आप अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।
हर घर तिरंगा कैम्पेन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट harghartiranga.com पर विजिट करना होगा।
होमपेज मे Flag को क्लिक करना होगा।
सामने लोकेशन सर्विस को Allow करें।
रिजस्ट्रेशन फार्म आपके सामने होगा।
अपना नाम और नंबर दर्ज करके Enter करें।
अपनी Profile Image को अपलोड करें।
मैप मे प्लैग पिन हो जाएगा और आपको एक सर्टिफिकेट Download का आप्शन दिया जाएगा।
तिरंगा सर्टिफिकेट की जानकारी अगर आपको पसंद आई है, तो इसे किसी और को जरुर बताए तथा किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर नीचे कमेंट मे अपना प्रश्न हमसे जरुर पूछे।
The post Har Ghar Tiranga : देशवासियो हर घर तिरंगा रजिस्ट्रेशन ऐसे करे सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड has been posted first time at Common Pick.