कल रात पौने नौ बजे राहुल गाँधी के आधिकारिक अकॉउंट को हैक कर लिया गया और उसपे अभद्र टिप्पड़ियां एवम गालियां लिखी गयी।
उनके आधिकारिक एवं सत्यापित यूजरनाम को भी बदल दिया गया। हैकर ने राहुल गांधी के प्रोफाइल पिक्चर को भी हटा दिया और उकी जगह गन्दी गालियां लिख दी।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने घटना की निंदा करते हुए इस बहुत ही घटिया करार दिया और साथ में यह भी कहा की ऐसे हरकतों से राहुल गांधी आम जनता का साथ देना बंद नही कर देंगे. वो पहले की तरह ही गरीबों की आवाज़ उठाते रहेंगे।
Hacking of@OfficeofRG proves lack of Digital safety around each one of us. Every digital info can be accessed, altered, morphed & modified.
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) November 30, 2016
सुरजेवाला ने सरकार पे हमला बोलते हुए कहा की यह पहले से निर्धारित था परंतु कांग्रेस देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी चाहे कोई कुछ भी कर ले।
Pre-meditated hacking of @OfficeOfRG smacks of a sinister conspiracy to abuse & intimidate.It stregthens our resolve to fight for the Nation
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) November 30, 2016
Such unscrupulous,unethical&roguish conduct of venal trolls 2hack @OfficeOfRG reflects disturbing insecurities of prevalent fascist culture
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) November 30, 2016