मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ही ऐसा करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि उनके जैसी मेहनत करने में फिल्मो के बड़े दिग्गज भी बहुत पीछे नज़र आते हैं। आमिर अपने आप में हीं एक बड़ा सरप्राइज है जो हमें उनकी हर फिल्म में देखने को मिलता है, उनकी हाल ही रिलीज़ होने वाली फिल्म दंगल के लिए जो उन्होंने कर दिखाया है शायद वो हर किसी के बस कि बात नही है।
दरअसल बात ये है कि आमिर खान ने फिल्म दंगल के लिए अपना वजन 97 किलो तक बढ़ाया था क्योंकि उन्हें फिल्म में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति कि भूमिका निभानी थी। किसी फिल्म के लिए 97 किलो वजन बढ़ाना और फिर महज 3 महीनों के अंदर 37 किलो तक कम करना, वाकई कमाल कि बात है।
उनके इस कारनामे से अच्छे अच्छे बॉडी बिल्डर भी सकते में नज़र आ सकते हैं। अपने एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि डायरेक्टर उन्हें नकली पेट के साथ शूटिंग कि राय दे रहे थे लेकिन उन्होंने ने यह कहके मना कर दिया कि फिल्म में रियलिटी नहीं दिखेगी और करैक्टर भी अधूरा सा नज़र आएगा।