RBI के द्वारा ज़ारी किये गए नए फैसले के अनुसार अब आप अपने बैंक अकाउंट से २४ हज़ार से ज्यादा की निकासी कर सकते हैं जिस से लोगो को थोड़ी रहत महसूस हुई है।
RBI के ताज़ा फैसले ने लोगो को थोड़ी रहत की सांस दी है लेकिन इसके लिए ज़रूरी है की जो रकम आप निकलने जा रहे हैं वो आपके बैंक अकाउंट में 29 नवम्बर 2016 के बाद जमा की गयी हो। बैंक अकाउंट से 24000 से ज्यादा रकम निकलने पे आपको 500 और 2000 के नोटों में भुगतान किया जायेगा।
RBI द्वारा ज़ारी किये गए आंकड़ों के हिसाब से 10 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 8 लाख 45 हजार करोड़ रुपये बैंको में जमा और बदलवाए गए हैं।
RBI के अनुसार अब यह भी बताया की अब नकदी की समस्या नही है और बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है और लोगों को नकदी की समस्या से रहत मिलेगी।