सोमवार को बीजेपी की तरफ से अरुण जेटली ने लोकसभा में बिल पेश करते हुए कालाधन रखने वालों को एक और मौका देते हुए आयकर संशोधन बिल पेश किया जिसके अनुसार आपकी अघोषित आय पकडे जाने पर अब आपको 85% तक का टैक्स देना होगा
इस प्रस्ताव के कुछ अहम् बिंदु इस तरह हैं:
1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना टैक्स का प्रस्ताव.
2. अघोषित आय की घोषणा करने पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.
3. अघोषित आय पर 10 फीसदी पेनल्टी लगेगी.
4. 30 फीसदी टैक्स और 10 फीसदी जुर्माना मिलाकर अघोषित आय पर कुल 40 फीसदी टैक्स लगेगा. टैक्स का 33 फीसदी सरचार्ज के तौर पर अलग से वसूला जाएगा.
5. इस सरचार्ज को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सेस का नाम दिया गया है.
नोटबंदी के बाद की अघोषित आय पे आपको 75% टैक्स और 10% पेनालिटी लगेगी यानी कुल मिलाकर 85 % का टैक्स आपको देना होगा।
वित्त जानकारों के अनुसार देखा जाये तो ये कालाधन रखने वालों के लिए एक और मौके की तरह है जिस से वो अपनी अघोषित आय को बदलने के लिए भी मौका दिया गया है और साथ ही अपनी आय को बताने वालों के नामों को उजागर नही किया जायेगा।