Rojgar Vikas Bharti : सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी 2022 के अन्तर्गत बडी संख्या मे भर्तीया आयोजित की गई है, ऐसे मे सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रक्रम डिजिटल शिक्षा तथा रोजगार विकास संस्थान द्वारा अलग अलग पदो पर नाटिफिकेशन जारी किया जा रहा है, ऐसे मे इच्छुक योग्या उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है, नीचे सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई है, जिसमे बिना देरी किए हुआ आपको आवेदन करना चाहिए।
Rojgar Vikas Bharti
रोजगार विकास के अन्तर्गत सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के कुल 2,659 पदो पर रिक्तिया जारी हुई है, इसके लिए आवेदन 11 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक भरे जाएगे डिजिटल शिक्षा रोजगार विकास संस्थान द्वारा भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी किया गया था।
उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरुरी है, साथ ही साथ कोई कम्प्यूटर कोर्स का डिप्लोमा भी होना जरुरी।
अन्य विस्तृत जानकारी को लिए आधिकारिक नाटिफिकेशन जरुर पढे।
Fee : General/OBC के लिए 500 तथा ST/ST/PWD के लिए 350 रुपये फीस रखी गई है।
Rojgar Vikas Bharti Online Apply
सबसे पहले आपको आयोग को वेबसाईट को Open करें Click Here
Assistant Rural Development Officer Recruitment वाले लिंक पर क्लिक करें।
Official Notification को ध्यान पूर्वक पढे।
Online Apply पर क्लिक करें।
आवेदन फार्म मे पूछी गई पूरी जानकारी को ठीक ढंग से भरें।
दस्तावेजन अपलोड करे तथा Signature भी अपलोड करें।
Category के अनुसार अपनी फीस जमा करे।
अन्त मे फाइनल सबमिट करके प्रिंट जरुर रखले।
उपबल्ध रोजगार विकास भर्ती के अन्तर्गत किसी प्रकार की कोई अन्य पूछताछ या जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेंट करके पूछ तथा दी गई जानकारी दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।
The post Rojgar Vikas Bharti : सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी 2659 पद 10वीं पास को मौका जल्द करें आवेदन has been first time posted at Common Pick.