भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से शिकस्त दी है. इसके बाद अब टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. अब इस सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जायेगा, जिसके लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम के लिए पहले मैच में चोटिल होने की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) नही खेल सके थे, लेकिन अब दूसरे मैच में उनका खेलना तय है.
भारतीय टीम (Team India) में अगर दूसरे वनडे के लिए विराट कोहली की प्लेइंग 11 में वापसी होती है, तो किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ये बड़ा सवाल है, वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में 2 बदलाव किए जा सकते हैं.
विराट कोहली की वापसी से इस खिलाड़ी की Team India से छुट्टी
विराट कोहली का दूसरे वनडे में खेलना तय है, इस बात की पुष्टि टीम इंडिया (Team India) के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खुद किया था. अब सवाल ये उठता है कि दूसरे वनडे में जब विराट कोहली वापसी करेंगे तो कौन बाहर होगा. शुभमन गिल ने पहले वनडे में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी और 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. वहीं टीम के वो उपकप्तान हैं, ऐसे में उनका बाहर होना मुश्किल है.
इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बाहर होना भी मुश्किल है. श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे में 36 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किसी भी हालत में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 से बाहर नही कर सकते हैं. अब भारत (Team India) के पास एक ही विकल्प है, जिसे बाहर किया जा सकता है और वो है यशस्वी जायसवाल का.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले वनडे में डेब्यू किया था और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 2 रन ही बनाए थे. ऐसे में रोहित शर्मा तो बाहर नही होंगे, लेकिन यशस्वी जायसवाल को दूसरे वनडे से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
अगर ऐसा होता है, तो शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे, वहीं विराट कोहली अपने पसंदीदा पोजीशन नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर खेलते नजर आयेंगे.
हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह की होगी टीम इंडिया में वापसी
पहले वनडे में हर्षित राणा (Harshit Rana) को डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ मिलकर गेंदबाजी की कमान संभाली. हर्षित राणा ने पहले वनडे में 7 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे, हालांकि इस दौरान उन्होंने 53 रन लुटाए थे. अब दूसरे वनडे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) खेलना तय है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें बाकी 2 मैचों में प्लेइंग 11 में मौका देगी और उनकी तैयारियों को परखने का काम करेगी.
दूसरे वनडे के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
ALSO READ: नए कप्तान-उप कप्तान के साथ IPL 2025 में उतरेगी RCB, 3 खूंखार ऑलराउंडर के साथ उतरेगी विराट कोहली की टीम