IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड (England Cricket Team) पर भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान शुभमन गिल (Shubman Gill), श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल (Axar Patel) का रहा. भारतीय टीम के इन तीनो खिलाड़ियों ने अर्द्धशतक लगाया और मैच को सिर्फ 38.4 ओवर में भारत की झोली में डाल दिया.
भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस जीत का पूरा श्रेय अक्षर पटेल को दिया. भारतीय कप्तान ने उन्हें नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) से पहले बल्लेबाजी कराई थी. हालांकि टीम इंडिया के जीत के बाद भी एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसकी दूसरे वनडे में जगह बनती नही दिख रही है.
IND vs ENG: विराट कोहली के वापस आते ही बाहर होगा ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) मैच से पहले वाली रात चोटिल हो गये थे, उनके घुटने में कुछ परेशानी थी, जिसकी वजह से उन्हें पहले वनडे से बाहर बैठना पड़ा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान इस बात का खुलासा किया कि कल रात विराट कोहली के घुटने में कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया गया है.
विराट कोहली को मैच के दौरान आराम से चलते हुए देखा गया, इस दौरान उन्होंने ज्यादा अभ्यास भी नही किया. हालांकि विराट कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नही थी, इसलिए दूसरे वनडे में उनकी वापसी तय मानी जा रही है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि अगर विराट कोहली दूसरे वनडे (IND vs ENG) से टीम इंडिया में वापसी करते हैं, तो किसे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.
IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को किया जा सकता है अर्द्धशतकीय पारी के बावजूद बाहर
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने अभी हाल ही में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में नंबर 4 पर मौका दिया जाएगा, लेकिन श्रेयस अय्यर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वो पहले वनडे में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नही थे.
श्रेयस अय्यर ने कहा कि विराट कोहली के घुटने में परेशानी होने की वजह से देर रात कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कॉल किया और बताया कि कल उन्हें इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान पार्थिव पटेल से बातचीत करते हुए स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि
“मजेदार कहानी है, मैं कल रात मूवी देख रहा था और मुझे लगा कि मैं अपनी रात को आगे बढ़ा सकता हूं, लेकिन फिर मुझे कप्तान का फोन आया और कहा कि मैं खेल सकता हूं, क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है और फिर मैं जल्दी से अपने कमरे में वापस गया और सीधे सो गया.”
श्रेयस अय्यर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी घमासान देखने को मिला, लेकिन अगर श्रेयस अय्यर की बात सही है, तो ये साफ है कि भले ही उन्होंने पहले मैच (IND vs ENG) में 36 गेंदों में 59 रन बनाए हों, लेकिन विराट कोहली की वापसी के बाद उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठना होगा, क्योंकि अगर यशस्वी जायसवाल से वनडे में पारी की शुरुआत कराया जाता है, तो उपकप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे और ऐसे में श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना होगा.
ALSO READ: भारतीय टीम में मचा हुआ है घमासान, श्रेयस अय्यर ने बताई गंभीर और रोहित की सच्चाई, कहा मुझे जानबूझकर मौका नही देते, क्योंकि…