भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इसके बाद भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए दुबई जाना है. इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन लगभग 8 सालों बाद पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है.
भारतीय टीम (Team India) अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, वहीं बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलते हुए नजर आयेंगी. भारतीय टीम को उसके बाद आईपीएल खेलना है, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया को कई टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इसी दौरान वेस्टइंडीज (Westindies Cricket Team) को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. आइए जानते हैं क्या हो सकती है वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम.
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान तो अक्षर पटेल के पास होगी Team India की उपकप्तानी
टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सौंपी गई और कोच बनते ही उन्होंने टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंप दी. सूर्यकुमार यादव जब से टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान बने हैं भारतीय टीम ने कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमे 13 में भारत को जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं तो श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका दौरे पर कोई भी उपकप्तान नही था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था. ऐसे में उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अक्षर पटेल (Axar Patel) ही टीम के उपकप्तान होंगे, तो सूर्यकुमार यादव के पास टीम की कप्तानी रहेगी.
7 आलराउंडर्स को एक साथ मौका
भारतीय टीम (Team India) के कोचिंग की कमान जब से गौतम गंभीर को मिली है, वो ज्यादा से ज्यादा आलराउंडर्स को टीम इंडिया में मौका दे रहे हैं और यही वजह है कि टी20 में टीम इंडिया मौजूदा समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारतीय टीम 7 आलराउंडर्स को एक साथ मौका दे सकती है. ये सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हैं और कुछ तो तीनो फ़ॉर्मेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
अगर इन खिलाड़ियों की बात करें तो इनमे हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए सम्भावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ALSO READ: IND vs BAN: संजू बाहर, ऋतुराज-चहल की वापसी, मयंक को भी मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम