IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को 6 फरवरी से इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है. पहला वनडे नागपुर में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं और अपनी तैयारी करनी शुरू कर चुके है. आपको बता दे कि वनडे सीरीज के बाद तुरंत चैंपियंस ट्राफी खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
लगभग स्क्वाड एक ही समान नजर आ रहा है, पर इस बीच देखा जाए तो टीम इंडिया के एक धुरंधर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे. वह सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कमाल करते नजर आ सकते हैं.
IND vs ENG सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, इस खिलाड़ी को मिला मौका
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है जो इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सु में शामिल नहीं हो पाएंगे. आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके शामिल होने पर सस्पेंस था. इसके बावजूद भी बीसीसीआई ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल स्क्वाड में शामिल किया.
आधिकारिक तौर पर मैनेजमेंट ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि जसप्रीत बुमराह कितने फिट है और उनकी चोट कितनी ज्यादा ठीक है. हालांकि मैनेजमेंट ने ये स्पष्ट कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए जसप्रीत बुमराह पहले और दूसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे. अगर वह पूरी तरह से फिट रहते हैं तभी जाकर तीसरे वनडे में शामिल होंगे. लेकिन अब उसकी संभावना नहीं है.
बता दें, जसप्रीत बुमराह के बाहर होते और टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती जिन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है उनको अचानक टीम में एंट्री दे दी गयी है.
BCCI रखती है बुमराह का एक्स्ट्रा ख्याल
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. यही वजह है कि मैनेजमेंट उनका खास ध्यान रखती है. वो टीम के एक मैच विनर प्लेयर है. यही वजह है कि उन्हें लेकर मैनेजमेंट कोई भी कदम सोच समझ कर उठाती है. बता दे कि मैनेजमेंट ने पहले यह तय किया था कि उन्हें महत्वपूर्ण सीरीज और आईसीसी के टूर्नामेंट में रखा जाएगा बाकी समय वह आराम करेंगे क्योंकि कई बार यह देखा जा चुका है कि उनके टीम में न होने से पेस अटैक कितना ज्यादा कमजोर हो जाता है.
यही वजह है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच (IND vs ENG)से जसप्रीत बुमराह को बाहर रखने पड़े तो मैनेजमेंट यह कदम जरूर उठा सकता है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में उनका फिट रहना काफी जरूरी है.
ALSO READ:Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होते भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय टीम को बड़ा झटका