Team India: टीम इंडिया में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जो एक समय में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि वह टीम में मौका पाने के लिए तरस रहे हैं और पिछले कई सालों से इंतजार कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ियों ने तो अब हार मान ली है और उन्हें पता है कि दोबारा से उन्हें टीम में मौका नहीं मिलेगा.
इसी में एक नाम भारत (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान शाहा का आता है जो इस समय रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए खेल रहे हैं. इस वक्त बंगाल और पंजाब की टीम के बीच मुकाबला हो रहा है. शाहा के फर्स्ट क्लास करियर का यह आखिरी मैच है जहां मैच के बीच में ही उन्हें बंगाल की टीम के खिलाड़ियों की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. इसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है और क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला लिया है.
Team India: रिद्धिमान शाहा ने किया संन्यास का ऐलान
सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए शाहा ने लिखा कि आखिरी बार मैदान पर कदम रखना इमोशनल और गौरवपूर्ण पल है. ईडन गार्डन में CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा सम्मान दिए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सालों से मिले सभी प्यार, समर्थन और यादों के लिए आभार. बंगाल क्रिकेट मेरा घर रहा है और यह सफर अच्छा है. इसका हिस्सा बनने के लिए मेरे साथियों और फैंस को धन्यवाद.
आपको बता दे कि जब बंगाल के लिए रिद्धिमान साहा बल्लेबाजी करने उतरे हैं तो सभी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया जिसके बाद उन्होंने केक काटा और साइन की हुई जर्सी भेंट की. पंजाब के खिलाफ पहली पारी में वह केवल सात गेंदों में जीरो रन बना कर आउट हो गए.
पहले ही कर चुके हैं सन्यास का ऐलान
पंजाब के खिलाफ खेलने से पहले ही 3 नवंबर 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने बताया था कि क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा. मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा. संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं.
आपको बता दे कि रिद्धिमान शाहा ने 141 फर्स्ट क्लास मैंचो में 7169 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 14 शतक है. वही रिद्धिमान शाहा ने 116 लिस्ट ए मैंचो में 3072 रन बनाए हैं. वो टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं, जिन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच में 1353 रन और 9 वनडे मैच में 41 रन बनाए हैं. 2021 के बाद से वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं.
ALSO READ:चैंपियंस ट्राफी 2025 का फाइनल मुकाबला इन 2 टीम के बीच होगा, रिकी पोटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान को किया बाहर