बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ियों में से एक शाकिब अल हसन की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं. शाकिब अल हसन को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम में जगह नही दिया गया है. शाकिब अल हसन को पहले बांग्लादेश की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया, वहीं इसके पहले सितम्बर में इंग्लैंड ने इस दिग्गज खिलाड़ी की गेंदबाजी को संदिग्ध बताते हुए बैन कर दिया था.
अब शाकिब अल हसन को लेकर एक और बुरी खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट्स की मानें तो शाकिब अल हसन के खिलाफ वारंट जारी किया गया है और जल्द ही उन्हें अरेस्ट किया जा सकता है.
शाकिब अल हसन पर लगा ये आरोप
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ ढाका की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. शाकिब अल हसन पर चेक बाउंस मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया है. शाकिब अल हसन के अलावा इस मामले में 3 और लोगो के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है.
15 दिसंबर 2024 को शाकिब अल हसन का नाम धोखाधड़ी मामले में सामने आया था, इसके बाद अदालत ने 18 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई के बाद 19 जनवरी को शाकिब को पेश होने का आदेश दिया, शाकिब अल हसन के अलावा इस मामले में एग्रो फार्म लिमिटेड के प्रबंधक शाहगीर हुसैन, निदेशक इमदादुल हक और मलाइकर बेगम का भी नाम शामिल है.
इस मामले में आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की तरफ से इस मामले में बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने शाकिब अल हसन के अलावा बाकी 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बैंक के अनुसार शाकिब अल हसन और बाकी लोगो को चेक के माध्यम से 41.4 मिलियन टका यानी लगभग 3 करोड़ भारतीय रुपये का भुगतान करना था, लेकिन वो ऐसा करने में असफल रहे और इसी वजह से उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया.
शाकिब अल हसन का करियर रहा है बेहद शानदार
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ियों में से शाकिब अल हसन एक हैं, शाकिब ने इस दौरान 71 टेस्ट मैच खेलते हुए 4609 रन बनाने के साथ 246 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा शाकिब ने 247 वनडे मैच में 7570 रन बनाने के अलावा 317 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.
इसके अलावा 129 टी-20I में शाकिब ने 2551 रन बनाने के साथ-साथ 149 विकेट चटकाए हैं. गौरतलब है कि शाकिब अल हसन टेस्ट और और टी20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, हालांकि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मौका मिलेगा.
ALSO READ: IPL 2025 के लिए LSG ने चुन लिया अपना कप्तान, 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी लेगा केएल राहुल की जगह