आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से 159 स्कोर बोर्ड पर लगाए थे जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 3 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए थे 159 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने बेहतर शुरूआत की. पहले विकेट के लिए केएल राहुल और काइल मेयर्स के बीच 53 रनों की साझेदारी की. काइल मेयर्स ने 23 गेंदो में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रन बनाए. वही दूसरी तरफ कप्तान केएल राहुल ने बहुत दिन बाद अर्धशतकीय पारी खेली.
केएल ने 56 गेंदो में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली थी. बीच में कुणाल पंड्या ने 18 और स्टोइनिस ने 15 रन बनाया जिससे लखनऊ सुपरजायंट्स का स्कोर 150 के पार गया.
पंजाब किंग्स के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कप्तान सैम करन रहे. करन ने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा कगिसो रबाडा ने शानदार वापसी करते हुए दो विकेट महत्वपूर्ण विकेट लिए थे.
पंजाब किंग्स 3 गेंद शेष रहते जीता मैच
160 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत हमेशा की तरफ बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज अथर्व तावडे बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं दूसरी तरफ प्रभसिमरन सिंह भी चार रन बनाकर बोल्ड हो गए. लेकिन इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत सिंह भाटिया ने एक अच्छी साझेदारी की जिससे पंजाब किंग्स मैच में वापस आ गए.
हालांकि इसके बाद मैच के हीरो रहे सिंकदर रजा, जिन्होंने 51 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए. अंत में शाहरुख खान ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 10 गेंदो में 23 रन बनाए जिससे पंजाब किंग्स ने मैच को 3 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.
ALSO READ: IPL 2023: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद बौखालाए डेविड वॉर्नर, सीधे तौर पर इन्हें माना एक और हार का जिम्मेदार