पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने जाॅस बटलर को विश्व का नम्बर एक बल्लेबाज माना है. आप से बता दे कि इस समय बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सुर्यकुमार यादव और जाॅस बटलर को टी-20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन यहां हरभजन सिंह ने एक कदम आगे बढ़ते हुए जाॅस बटलर को दुनिया का नम्बर एक बल्लेबाज बोला है.
हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को माना नंबर 1 टी20 बल्लेबाज
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
“जोस बटलर की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं. वह एक पूर्ण बल्लेबाज हैं. वह क्रीज का पूरी तरह से उपयोग करते हैं और उनके पास अच्छी तकनीक है. उनके पास गति और स्पिन के खिलाफ अच्छा फुटवर्क है. मेरे लिए वह इस समय विश्व क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं.”
वहीं, शिखर धवन को ‘आईपीएल का खलीफा’ कहते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि
‘पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान मौजूदा सत्र में उदाहरण पेश कर रहे हैं. उनके बॉलिंग विभाग को देखते हुए उनकी टीम के टॉप चार में रहने की संभावना है.’
चेन्नई के खिलाफ खेली थी शानदार पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जाॅस बटलर ने बल्ले से शानदार अर्धशतक लगाया था. बटलर ने इस पारी के मदद से आईपीएल में सबसे तेज तीन हजार रन पूरा किया था. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जाॅस बटलर ने देवदत्त पडिक्कल के बीच अच्छी साझेदारी हुई.
जहां एक तरफ जाॅस बटलर ने 36 गेंदो में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाए वही दूसरी तरफ देवदत्त पडिक्कल ने 26 गेंदो में 5 चौके की मदद से 36 रन बनाए.
कैसा है जाॅस बटलर का कैरियर
जाॅस बटलर ने अब तक आईपीएल में 86 मैच खेला है, जिसमे उनके बल्ले से 40 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 3035 रन बनाए हैं. वहीं अपने देश के लिए खेलते हुए जाॅस बटलर ने अभी तक 106 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 34 की औसत से 2713 रन बनाया है.
ALSO READ: हार्दिक पंड्या पर बरसी बीसीसीआई, पंजाब किंग्स के खिलाफ हुई इस गलती के लिए लगाया 12 लाख का फाइन, दोबारा की गलती तो लगेगा बैन!