आईपीएल का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच मोहाली में खेला गया। आखिरी ओवर में चौका लगाकर जहां राहुल तेवतिया ने गुजरात को जीत की दहलीज पर पहुंचाया तो वहीं पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी।
टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए, तो वहीं गुजरात ने आखिरी ओवर में 1 गेंद शेष रहते हुए इस मुकाबले को छह विकेट से जीतकर अपने नाम किया। गुजरात की जीत के साथ-साथ पर्पल कैप की सूची में भी काफी बदलाव हुआ है
पर्पल कैप की रेस हुई दिलचस्प
पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के यूज़वेंद्र चहल पहले नंबर पर है तो वहीं उनके नाम चार मैचों में 10 विकेट शामिल है। गुजरात के राशिद खान नौ विकेट के साथ इस लिस्ट में जहां दूसरे नंबर पर हैं, तो वहीं आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों को मिली है और कौन-कौन से खिलाड़ी हुए इस लिस्ट से बाहर।
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है।
पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे गेंदबाज
युजवेंद्र चहल – 10 विकेट
राशिद खान- 9 विकेट
मार्क वुड- 9 विकेट
अलजारी जोसेफ- 7 विकेट
अर्शदीप सिंह- 7 विकेट
Read More : IPL 2023: केकेआर से मिली हार के साथ ही RCB को लगा दोहरा झटका, आईपीएल 2023 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी