क्रिकेट के सबसे बड़ा इवेंट एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप इस साल 2023 के अक्तूबर माह में शुरू होने वाला है. इस विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आएगी या नही यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने चेन्नई और कोलकता को खेलने के लिए पर्याप्त सुरक्षित माना गया है.
चेन्नई और कोलकाता में क्यों खेलना चाहता है पाकिस्तान
इस मामले की जानकारी रखने वाले आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई और भारत सरकार क्या फैसला करती है. हालांकि, पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में अपने ज्यादातर मैच कोलकाता और चेन्नई में खेलना पसंद करेगा.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ कोलकाता में मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर खुश दिखे थे. वहीं, चेन्नई पाकिस्तान के लिए यादगार जगह है.
कहां शुरू हुआ था विवाद
एक प्रोग्राम के दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नही जाएगी. इस दौरान उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू की मांग की.
इस पर उस समय के पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि अगर हिन्दुस्तान एशिया कप खेलने पाकिस्तान नही आएगा तो पाकिस्तान भी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व खेलने हिन्दुस्तान नही जाएगा.
बीच में बहुत कुछ हुआ पीसीबी के अध्यक्ष भी बदल दिए गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि नए पीसीबी अध्यक्ष इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेते हैं.
एकदिवसीय विश्व कप में कभी नही जीता पाकिस्तान
भारत के पास एकदिवसीय विश्व कप में एक दिलचस्प रिकॉर्ड स्थापित है. आज तक भारत और पाकिस्तान जितने बार विश्व कप में भिड़े हैं उतनी पर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. यह रिकॉर्ड पिछले साल तक टी-20 विश्व कप में भी हुआ करता था लेकिन साल 2021 में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था.
ALSO READ: IPL 2023: रिंकू सिंह ने किया खुलासा, पांच छक्के लगाने के बाद गुजरात टाइटंस के गेंदबाज को भेजा था यह मैसेज