31 मार्च से IPL का 16 वां सीजन प्रारंभ हो गया है. सभी टीमें अपना सौ प्रतिशत देकर टाइटल जीतने के लिए कोशिश कर रही हैं. इस बीच तमिलनाडु विधानसभा में IPL के लिए एक अजीब मांग उठ कर आई है. दरअसल तमिलनाडु की एक पार्टी पीएमके के विधायक ने महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बैन करने की मांग कर दी है. आइए जानते हैं, ऐसा वह क्यों कह रहे हैं.
CSK को IPL से बैन करने की उठी मांग
पीएमके विधायक वेंकटेश्वरन ने विधानसभा से बाहर निकलने के बाद कहा,
‘लोगों ने मुझे बताया है कि यहां बहुत सारे खिलाड़ी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पर तमिलनाडु की राजधानी का नाम है. कई लोगों ने मुझसे कहा कि ऐसा नाम रखना और एक भी खिलाड़ी का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मुद्दे पर मंत्री ने विधानसभा में जवाब नहीं दिया है. मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री और खेल मंत्री कार्रवाई करेंगे. तमिलनाडु में अगर तमिल के व्यक्ति को महत्व नहीं दिया गया तो उन्हें कहीं और नहीं मिलेगा.’
अजीबोगरीब है यह मांग
आप से बता दें कि यह फैक्ट तो सही है कि चेन्नई सुपर किंग्स में तमिलनाडु का कोई भी क्रिकेटर नही है. लेकिन IPL की ख़ूबसूरती भी यही है कि अगल-अलग प्रदेश और देश के खिलाड़ी मिलकर एक टीम के अंडर खेल रहे है.
आज पूरा तमिलनाडु रांची में जन्मे महेंद्र सिंह धोनी को प्यार को करता है. माही को थाला का नाम दिया गया है. ऐसे में एक ऐसी मांग जो क्षेत्रीयता को बढ़ाने का काम करती है.
IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम:
एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉन्वे, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, सिसांदा मगाला